करसोग: उप तहसील पांगणा में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में राजनीतिक बैठक करने पर ब्लॉक कांग्रेस को नोटिस जारी किया गया. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर शुक्रवार को जवाब मांगा है. यही नहीं विश्राम गृह में आयोजित हुई राजनीतिक बैठक के लिए पीडब्ल्यूडी से भी जवाब मांगा गया है. सभी विश्राम गृह में किसी तरह की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है, ऐसे में आदेशों की अवहेलना करने पर ब्लॉक कांग्रेस को नोटिस जारी किया गया. बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र में हो रहे लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए सभी विश्राम गृह में किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है.
ऐसे में आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त न होने तक इन विश्राम गृह में राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो सकते. सहायक निर्वाचन अधिकारी से जो आदेश जारी हुए उसके मुताबिक किसी भी विश्राम गृह में में राजनीतिक गतिविधियां की जाएंगी तो इसे आदर्श चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन माना जाएगा. जिस पर राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हो सकती है. राजनीतिक गतिविधियों को छोड़कर विश्राम गृह में ठहरने के लिए अन्य लोगों को भी एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेने के आदेश जारी किए गए है. इसके लिए एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है.सहायक निर्वाचन अधिकारी सन्नी शर्मा ने बताया पांगणा में पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में राजनीतिक बैठक होने पर ब्लॉक कांग्रेस को नोटिस जारी किया गया. उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना होने पर पीडब्ल्यूडी से भी जवाब मांगा गया है.
ये भी पढ़ें :वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में लगी बड़ा नेता बनने की होड़: सीएम