ETV Bharat / city

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ धर्मपुर ने SDM को सौंपा ज्ञापन, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ धर्मपुर ने एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है. महासंघ ने मांग की है कि निजीकरण व ठेका प्रणाली प्रथा को बंद किया जाए. कर्मचारी श्रमिक विरोधी नीतियों को सरकार वापस ले और रद्द श्रम कानूनों को बहाल किया जाए.

Non gazetted employees federation
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ धर्मपुर
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 9:12 AM IST

धर्मपुर/मंडी: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से एकत्र हो चुकी है. इसी कड़ी में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ धर्मपुर ने एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि पिछले कई वर्षों से सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने में उदासीनता भरा रवैया रहा है.

राष्ट्रीय स्तर पर 24 जुलाई से 30 जुलाई तक 'सरकार जगाओ' अभियान के तहत सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी प्रतिनिधियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर के नेतृत्व में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर महासंघ ज्ञापन सौंपा है. वेतन आयोग की रिपोर्ट को पंजाब सरकार का इंतजार किए बिना तुरंत लागू करने की मांग की है. पुरानी पेंशन बहाल की जाए और फ्रीज डीए को भी बहाल किया जाए.

वीडियो रिपोर्ट

महासंघ ने मांग की है कि निजीकरण व ठेका प्रणाली प्रथा को बंद किया जाए. कर्मचारी श्रमिक विरोधी नीतियों को सरकार वापस ले और रद्द श्रम कानूनों को बहाल किया जाए. उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों और श्रमिकों की वेतन विसंगतियां दूर हों और उन्हें पूरा वेतन दिया जाए.

सरकार व कर्मचारी संगठन को आगे बढ़ने के लिए आपसी विश्वास की बहाली जरूरी है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारी संगठन को आगे बढ़ने के लिए आपसी विश्वास की बहाली जरूरी है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रदेश की सरकार बैठक बुलाए ताकि कर्मचारियों को आ रही समस्याओं का निपटारा हो सके. कर्मचारियों ने कहा कि अगर आगे भी इसी तरह प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों को दरकिनार करती रही तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में रविवार को मिले 8 नए कोरोना मरीज, 5 हुए ठीक

धर्मपुर/मंडी: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से एकत्र हो चुकी है. इसी कड़ी में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ धर्मपुर ने एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि पिछले कई वर्षों से सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने में उदासीनता भरा रवैया रहा है.

राष्ट्रीय स्तर पर 24 जुलाई से 30 जुलाई तक 'सरकार जगाओ' अभियान के तहत सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी प्रतिनिधियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर के नेतृत्व में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर महासंघ ज्ञापन सौंपा है. वेतन आयोग की रिपोर्ट को पंजाब सरकार का इंतजार किए बिना तुरंत लागू करने की मांग की है. पुरानी पेंशन बहाल की जाए और फ्रीज डीए को भी बहाल किया जाए.

वीडियो रिपोर्ट

महासंघ ने मांग की है कि निजीकरण व ठेका प्रणाली प्रथा को बंद किया जाए. कर्मचारी श्रमिक विरोधी नीतियों को सरकार वापस ले और रद्द श्रम कानूनों को बहाल किया जाए. उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों और श्रमिकों की वेतन विसंगतियां दूर हों और उन्हें पूरा वेतन दिया जाए.

सरकार व कर्मचारी संगठन को आगे बढ़ने के लिए आपसी विश्वास की बहाली जरूरी है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारी संगठन को आगे बढ़ने के लिए आपसी विश्वास की बहाली जरूरी है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रदेश की सरकार बैठक बुलाए ताकि कर्मचारियों को आ रही समस्याओं का निपटारा हो सके. कर्मचारियों ने कहा कि अगर आगे भी इसी तरह प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों को दरकिनार करती रही तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में रविवार को मिले 8 नए कोरोना मरीज, 5 हुए ठीक

Last Updated : Jul 28, 2020, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.