करसोग: विकासखंड करसोग के जिला परिषद वार्ड संविधार के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सहमति न बनने से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में मामले को हाईकमान के लिए भेज दिया है. संविधार वार्ड से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का एक नाम तय करने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई.
कांग्रेस की उम्मीदवार पर नहीं बनी सहमति
इसमें जिला परिषद वार्ड संविधार से चुनाव लड़ने के लिए चार नाम सामने आए. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पहले सभी दावेदारों के बीच सहमति बनाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उम्मीदवार को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी. इसके बाद कमेटी ने सभी दावेदारों के नाम हाईकमान को भेज दिए हैं. ऐसे में अब हाईकमान की उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय लेगी.
हाईकमान द्वारा चुने गए उम्मीदवार के लिए कार्यकर्ता करेंगे काम
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया है कि हाईकमान जिसके नाम पर मुहर लगाएगी पार्टी के कार्यकर्ता उसी उम्मीदवार के लिए कार्य करेंगे. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए एकजुट होकर कार्य करने की भी अपील की है ताकि पंचायतीराज चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विजय हो सकें.
पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश
कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रही है. ऐसे में पंचायतीराज चुनाव को कांग्रेस पार्टी हल्के से नहीं लेना चाह रही है. इसको देखते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान को भेजा मामला
करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने बताया कि जिला परिषद संविधार वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए चार नाम सामने आए हैं. इसके मंथन के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई लेकिन आम सहमति न बनने से मामले को हाईकमान के लिए भेजा गया. यहां एक दो दिनों में जो भी नाम तय होगा पार्टी उसके लिए काम करेगी.
ये भी पढ़ें- सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास