मंडीः करसोग में अप्रैल माह में आयोजित होने वाला सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेला कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया है. प्रशासन ने कोरोना के खौफ को देखते हुए नलवाड़ मेले को स्थगित कर दिया है.
करसोग में शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में ये निर्णय लिया है. एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने सरकार की एडवाइजरी को देखते हुए इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि करसोग में हर साल 5 से 11 अप्रैल तक नलवाड़ मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले में करीब 30 से 40 देवी देवता पहुंचते थे. ऐसे में उपमंडल सहित प्रदेश के कई जिलो से देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे.
इस दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता था. जिसमें लोग सांस्कृतिक संध्याओं में लोक संगीत का आनंद उठाते थे. इसके अतिरिक्त प्रदेश भर से भी कारोबारी मेले में अपने स्टॉल लगाते थे. इसमें किसान मवेशियों की भी खरीद-फरोख्त करते थे. इस बार मेला न होने से लाखों का कारोबार भी चौपट हो गया है. इससे कारोबारी भी निराश है.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जो स्थिति बनी है. इसको लेकर बैठक की गई है. जिसमें जिला स्तरीय नलवाड़ मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में भी सहयोग की भी अपील की है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस: BJP ने स्थगित की सभी बैठकें, प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश