मंडीः जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र में नाचन जनकल्याण सेवा समिति स्वास्थ्य सेवा ने जरूरतमंद लोगों की सहायता का बीड़ा उठाया है. इसी कड़ी में नाचन जन सेवा समिति ने ग्राम पंचायत कनैड के गांव कोहला के बीपीएल परिवार से संबंधित रणजीत सिंह की बेटी की शादी में अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता में जरूरी सामान मुहैया करवाया गया.
नाचन जनकल्याण सेवा समिति ने साल 2017 से क्षेत्र में अब तक लगभग 100 गरीब परिवार की बेटियों की शादियों में सहायता प्रदान की है. 26 सदस्यों के साथ शुरू हुई नाचन जनकल्याण सेवा समिति में वर्तमान में 75 सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं. वहीं, नाचन जनकल्याण समिति ने अभी तक 12 स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए हैं.
नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि समिति लगभग पिछले 3 सालों से समाज सेवा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की सहायता करना है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष समिति के पास गरीब बेटी की शादियों के लिए आवेदन मिलते हैं. इसको लेकर उन्होंने नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनैड में एक बेटी की शादी के लिए जरूरी सामान भेंट किया है.
उन्होंने कहा कि समिति लगातार गरीब व असहाय परिवारों की सहायता कर रही हैं. ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि समिति आज तक सैकड़ों गरीब परिवारों की सहायता कर चुकी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में समिति अभी तक 5 गरीब परिवारों की बेटियों की सहायता कर चुकी है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में महादेव पंचायत में गरीब बेटी की शादी के लिए सहायता की जाएगी, जिसमें एसपी मंडी शालिनी छतरी को मुख्य अतिथि के रुप में बुलावा दिया जाएगा.
वहीं, नाचन जन कल्याण सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि नाचन जन कल्याण सेवा समिति काफी लंबे समय से गरीब व असहाय लोगों की सहायता कर रही है. उन्होंने कहा कि सेवा समिति ऐसे ही गरीब परिवार की बेटियों की सहायता आगे भी करती रहेगी.
इसके अलावा कनैड़ ग्राम पंचायत की प्रधान रीता देवी कहा कि नाचन जन कल्याण सेवा समिति ने पिछले लंबे समय से लगातार गरीब बेटियों की घर-घर जाकर सहायता कर रही है. इसके लिए उन्होंने नाचन जन कल्याण सेवा समिति का आभार व्यक्त किया है.