मंडीः त्योहारी सीजन के चलते इंदिरा मार्केट की छत पर बाहरी क्षेत्र व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने दुकानें सजाईं हैं. वहीं, इस पर इंदिरा मार्केट कमेटी ने विरोध जताया है. उनका कहना है कि इंदिरा मार्केट की छत पर इन दुकानों के सजने से जहां शहर में अतिक्रमण बढ़ रहा है वहीं सामाजिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है.
वीरवार को नगर परिषद के अधिकारियों व जिला प्रशासन के सहयोग से इन दुकानों को बंद करवाया गया, वहीं इस बीच व्यापारियों और नगर परिषद अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. नगर परिषद का कहना है कि इंदिरा मार्केट की छत नो वेंडिंग जोन एरिया में आती है और यहां पर कोई भी दुकान नहीं लगाई जा सकती है.
नगर परिषद मंडी का कहना है कि त्योहारी सीजन के चलते बहुत से व्यापारी बाहरी क्षेत्र से यहां पहुंच रहे हैं और इंदिरा मार्केट की छत पर अतिक्रमण कर रहे हैं.
वहीं, इंदिरा मार्केट के प्रधान आकाश शर्मा का कहना है कि इंदिरा मार्केट की छत पर दुकानें सजने से इंदिरा मार्केट के व्यापारियों को भी घाटा उठाना पड़ रहा है, उनका कहना है कि त्योहारी सीजन पर प्रशासन के द्वारा पड्डल मैदान में स्थान चिन्हित किया गया है, लेकिन यह सभी व्यापारी पड्डल मैदान में ना जाकर इंदिरा मार्केट की छत पर अतिक्रमण कर रहे हैं और सामाजिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बीते रविवार को भी इंदिरा मार्केट की छत पर गुजराती समुदाय के व्यापारियों द्वारा दुकानें सजाई गई थी जिसके बाद नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए इन दुकानों को बंद करवाया गया था . अब त्योहारी सीजन के चलते एक बार फिर से नो वेंडिंग जोन में दुकानें सजना शुरू हो गई हैं, जिसका इंदिरा मार्केट के दुकानदारों द्वारा भी विरोध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, धारा-144 तोड़ माल रोड से निकाली रैली