मंडी: जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान सीएम जयराम ठाकुर द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणियों पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सीएम ने जिस तरह की भाषा और शब्दों का प्रयोग किया है, उससे सीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंची है.
ये भी पढ़ें: अनुराग 'राज' में कितना हुआ काम, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने इन मुद्दों पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी पर जिस तरह से टिप्पणी की है, उसे सार्वजनिक तौर पर कहा नहीं जा सकता है. सीएम एक सप्ताह से राहुल गांधी पर टिप्पणियां कर रहे हैं, जो कि मुख्यमंत्री पद के अनुरूप नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनसभा में इस तरह की टिप्पणियां कर तालियां बजवाने का सस्ता रास्ता हो सकता है, लेकिन ये सब सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम जरूरत से ज्यादा बहक रहे है.
ये भी पढ़ें: 'वीरभद्र सिंह के प्रभाव का कांग्रेस कर रही दुरुपयोग', CM बोले- मेरे खिलाफ बयानबाजी के लिए उकसाया जा रहा
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर लगातार अपनी जनसभाओं में राहुल गांधी पर जुबानी हमला कर रहे हैं और मैं भी चौकीदार का हवाला देते हुए कांग्रेसियों को अपने नाम के आगे मैं भी पप्पू लिखने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा सीएम ने कहा कि पप्पू नाम इतना प्रचलित हुआ कि लोगों ने अपने बच्चों का नाम पप्पू रखना छोड़ दिया है.