ETV Bharat / city

वीरभद्र सिंह ने भी किया है मंडी का नेतृत्व, विधानसभा चुनाव जीतने में नहीं आएगी मुश्किलें: प्रतिभा सिंह

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (himachal assembly elections 2022 ) को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. मोंडी लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार शुक्रवार को करसोग पहुंची सांसद प्रतिभा सिंह ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का नारा ('मंडी हमारी थी और हमारी ही रहेगी') नहीं चला था. इस उपचुनाव में कांग्रेस को जनता का भारी समर्थन मिला था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि बार-बार मंडी गृह जिला से मुख्यमंत्री होने की बात करना सही नहीं है. जनता अच्छी तरह से जानती है कि वीरभद्र सिंह भी मंडी का नेतृत्व कर चुके हैं.

Pratibha singh on jairam government
जयराम सरकार पर प्रतिभा सिंह का आरोप.
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 6:32 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग में लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंची सांसद प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया है. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी जिला से मुख्यमंत्री होने पर भी कांग्रेस को विधानसभा चुनाव जीतना मुश्किल नहीं होगा. इसका सबसे बड़ा उदाहरण मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुआ लोकसभा उपचुनाव था. उस वक्त भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 'मंडी हमारी थी, हमारी ही रहेगी' का नारा दिया था. इस तरह के नारों से जनता को लुभाने का प्रयास किया गया, लेकिन मंडी के लोग इन बातों में नहीं आए और उस समय भी जनता ने कांग्रेस का ही साथ (Pratibha singh on jairam government ) दिया.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि बार-बार मंडी गृह जिला से मुख्यमंत्री होने की बात करना सही नहीं है. जनता अच्छी तरह से जानती है कि वीरभद्र सिंह भी मंडी का नेतृत्व कर चुके हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना कांग्रेस के लिए मुश्किल कार्य नहीं है. हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव (himachal assembly elections 2022) को देखते हुए इस तरह की घोषणाएं की गई हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि पिछले चार सालों में बिजली कितनी महंगी हुई है. उसी तरह से भाजपा के शासन काल में महंगाई (Pratibha Singh on inflation in Himachal) अपनी चरम सीमा पर है. जरूरी खाद्य वस्तुओं सहित सीमेंट, सरिया और गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की आम जनता लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से परेशान है. प्रतिभा सिंह ने करसोग में हुई भव्य स्वागत के लिए जनता का आभार प्रकट किया.

उन्होंने कहा कि जब भी कभी करसोग का दौरा हुआ जनता का हमेशा भरपूर प्यार मिला है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुए लोकसभा उपचुनाव के लिए जब वोट मांगे गए थे, तब भी जनता ने अपना आशीर्वाद दिया, आज भी चुनाव जीतने के बाद करसोग की जनता का पूरा समर्थन मिला है. इसके लिए उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने कहा कि आधुनिक हिमाचल प्रदेश के निर्माता रहे वीरभद्र सिंह की सरकार के समय में करसोग का चौमुखी विकास हुआ है.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस पार्टी सचिव निर्मला चौहान ने कहा कि गर्व की बात है कि प्रतिभा सिंह संसद में मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने करसोग में थमी विकास की रफ्तार को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव हरिओम शर्मा, सचिव उत्तम चंद चौहान समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिये कर रहे हिमाचल के दौरे- कुलदीप राठौर

करसोग/मंडी: करसोग में लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंची सांसद प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया है. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी जिला से मुख्यमंत्री होने पर भी कांग्रेस को विधानसभा चुनाव जीतना मुश्किल नहीं होगा. इसका सबसे बड़ा उदाहरण मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुआ लोकसभा उपचुनाव था. उस वक्त भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 'मंडी हमारी थी, हमारी ही रहेगी' का नारा दिया था. इस तरह के नारों से जनता को लुभाने का प्रयास किया गया, लेकिन मंडी के लोग इन बातों में नहीं आए और उस समय भी जनता ने कांग्रेस का ही साथ (Pratibha singh on jairam government ) दिया.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि बार-बार मंडी गृह जिला से मुख्यमंत्री होने की बात करना सही नहीं है. जनता अच्छी तरह से जानती है कि वीरभद्र सिंह भी मंडी का नेतृत्व कर चुके हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना कांग्रेस के लिए मुश्किल कार्य नहीं है. हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव (himachal assembly elections 2022) को देखते हुए इस तरह की घोषणाएं की गई हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि पिछले चार सालों में बिजली कितनी महंगी हुई है. उसी तरह से भाजपा के शासन काल में महंगाई (Pratibha Singh on inflation in Himachal) अपनी चरम सीमा पर है. जरूरी खाद्य वस्तुओं सहित सीमेंट, सरिया और गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की आम जनता लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से परेशान है. प्रतिभा सिंह ने करसोग में हुई भव्य स्वागत के लिए जनता का आभार प्रकट किया.

उन्होंने कहा कि जब भी कभी करसोग का दौरा हुआ जनता का हमेशा भरपूर प्यार मिला है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुए लोकसभा उपचुनाव के लिए जब वोट मांगे गए थे, तब भी जनता ने अपना आशीर्वाद दिया, आज भी चुनाव जीतने के बाद करसोग की जनता का पूरा समर्थन मिला है. इसके लिए उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने कहा कि आधुनिक हिमाचल प्रदेश के निर्माता रहे वीरभद्र सिंह की सरकार के समय में करसोग का चौमुखी विकास हुआ है.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस पार्टी सचिव निर्मला चौहान ने कहा कि गर्व की बात है कि प्रतिभा सिंह संसद में मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने करसोग में थमी विकास की रफ्तार को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव हरिओम शर्मा, सचिव उत्तम चंद चौहान समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिये कर रहे हिमाचल के दौरे- कुलदीप राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.