ETV Bharat / city

मंडी में मिला जिंदा मोर्टार, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

बल्ह के रत्ती गांव में खड्ड किनारे मिले जिंदा मोर्टार को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते दिनों हुई भारी बरसात में ये मोर्टार कहीं दूसरे स्थान से बहकर यहां आया है.

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 1:48 PM IST

Mortar found in mandi

मंडी: जिला की बल्ह के रत्ती गांव में खड्ड किनारे मिले जिंदा मोर्टार को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया है. मोर्टार काफी पुराना और जंग लगा हुआ था. जिससे डिफ्यूज करने में बम निरोधक दस्ते को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

बीती रात को एक समय ऐसा भी आया था,जब जिला पुलिस ने जिंदा मोर्टार को बम बास्केट में रखकर इसके चारों ओर पुलिस का पहरा बैठा दिया और इसे डिफ्यूज करने के लिए सेना की मदद लेने का निर्णय लिया था. सेना को मौके पर आने के लिए कहा गया था, लेकिन बीती रात को ही पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते दिनों हुई भारी बरसात में ये मोर्टार कहीं दूसरे स्थान से बहकर यहां आया है.

Mortar found in mandi
मोर्टार

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि डिफ्यूज किए गए मोर्टार को सफलतापूर्वक डिस्पोज भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ये मोर्टार कहां से आया, इस बारे में जांच की जा रही है. साथ ही बताया कि जिंदा मोर्टार पर कोई निशान नहीं है, जिससे इसकी पहचान की जा सके.

मंडी: जिला की बल्ह के रत्ती गांव में खड्ड किनारे मिले जिंदा मोर्टार को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया है. मोर्टार काफी पुराना और जंग लगा हुआ था. जिससे डिफ्यूज करने में बम निरोधक दस्ते को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

बीती रात को एक समय ऐसा भी आया था,जब जिला पुलिस ने जिंदा मोर्टार को बम बास्केट में रखकर इसके चारों ओर पुलिस का पहरा बैठा दिया और इसे डिफ्यूज करने के लिए सेना की मदद लेने का निर्णय लिया था. सेना को मौके पर आने के लिए कहा गया था, लेकिन बीती रात को ही पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते दिनों हुई भारी बरसात में ये मोर्टार कहीं दूसरे स्थान से बहकर यहां आया है.

Mortar found in mandi
मोर्टार

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि डिफ्यूज किए गए मोर्टार को सफलतापूर्वक डिस्पोज भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ये मोर्टार कहां से आया, इस बारे में जांच की जा रही है. साथ ही बताया कि जिंदा मोर्टार पर कोई निशान नहीं है, जिससे इसकी पहचान की जा सके.

Intro:डिफ्यूज़ किया गया मंडी जिला के बल्ह में मिला जिंदा मोर्टार, बड़ा खतरा टला
जिला पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज़ किया मोर्टार
बीती रात ही कर दिया था डिफ्यूज़, करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
आज डिस्पोज किया गया डिफ्यूज़ किया गया मोर्टार
सेना की नहीं लेनी पड़ी मदद, पुलिस ने खुद ही कर दिया एक बड़ा काम
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने की मोर्टार के डिफ्यूज़ करने की पुष्टि
मामले की जांच जारी, हो सकता है बरसात में कहीं से बहकर आया हो यह मोर्टारBody:सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बल्ह के रत्ती गांव में खड्ड किनारे मिले जिंदा मोर्टार को डिफ्यूज़ कर दिया गया है। मंडी जिला पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने देर रात को इस मोर्टार को सफलतापूर्वक डिफ्यूज़ कर दिया। क्योंकि यह मोर्टार काफी पुराना और जंग लगा हुआ था जिस कारण इसे डिफ्यूज़ करने में बम निरोधक दस्ते को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बीती रात को एक समय ऐसा भी आ गया जब जिला पुलिस ने इस जिंदा मोर्टार को बम बास्केट में रखकर इसके चारों ओर पुलिस का पहरा बैठा दिया और इसे डिफ्यूज़ करने के लिए सेना की मदद लेने का निर्णय लिया गया। आज सुबह सेना को मौके पर आने के लिए कहा गया था, लेकिन बीती रात को ही पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज़ कर दिया। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने जिंदा मोर्टार के डिफ्यूज़ किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डिफ्यूज़ किए गए मोर्टार को सफलतापूर्वक डिस्पोज भी कर दिया गया है। यह मोर्टार कहां से आया इस बारे में जांच जारी है क्योंकि यह काफी पुराना है और इस पर जंग लगा हुआ है। वहीं इसपर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं जिससे इसकी पहचान की जा सके। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है बीते दिनों हुई भारी बरसात में यह मोर्टार कहीं दूसरे स्थान से बहकर यहां आया है। पुलिस इन सभी बातों को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.