सुंदरनगर: विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड 6 में बाहोट के सांघी गांव में 5 लाख की लागत से तैयार होने वाले महिला मंडल भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर राकेश जम्वाल ने कहा कि कोरोना में बेरोजगार हुए शहरी क्षेत्र के लोगों को मनरेगा की तर्ज पर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि शहरी लोगों को उनके वार्डों में ही रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए अगले सात दिनों में व्यवस्था की जाएगी. नगर परिषद को इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में विकास के कई कार्य युद्ध स्तर पर चले हुए हैं. सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु अस्पताल का कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा.
राकेश जम्वाल ने कहा कि शहर में भूमिगत मार्ग का कार्य भी अपनी गति से चल रहा है. शहर के लोगों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिए करीब 24 करोड़ की लागत से कार्य तेज रफ्तार से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में जो कार्य नहीं हो पाए हैं, वह जयराम सरकार के महज ढ़ाई साल के कार्यकाल में ही हो चुके हैं. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि जिन कार्यों का शिलान्यास हम करेंगे उनका उद्घाटन भी इसी सरकार के समय में किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस, राठौर ने फहराया तिरंगा