सुंदरनगरः जिला मंडी की सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हिमाचल की जनता और स्थानीय लोगों से सरकार और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश की सरकार और प्रशासन का सहयोग करें और सरकार के निर्देशों का पालन करें.
विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी है. इसके कारण पूरी दुनिया में 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी के कारण देश में भी हालात खराब होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग सौभाग्यशाली हैं, कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार व प्रशासन कामयाब रहा है.
राकेश जंवाल ने कहा कि हिमाचल में सरकार के प्रयासों से अभी तक स्थिति नियंत्रण में हैं. यह संक्रमण में बहुत बड़ा रूप धारण नहीं किया है. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, तभी कोरोना वायरस की महामारी से प्रदेश और देश को बचाया जा सकता है.
विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक सिर्फ तीन मामले आए हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जहां हैं वहीं रहे और अपने स्थान को बदलने का प्रयास न करें. राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेशवासी सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे निर्देंशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- IGMC में डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप, आईसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत