सुंदरनगर: जिला मंडी में सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी में शनिवार को विधायक राकेश जम्वाल ने 28 आशा वर्कर को स्मार्ट फोन वितरित किए. इसके साथ विधायक ने जल शक्ति विभाग के 4 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत समूह जरल और मरहड़ा उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया.
विधायक राकेश जम्वाल ने 42 लाख 36 हजार की लागत से नवनिर्मित राजकीय उच्च पाठशाला जरल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी में कोरोना टेस्ट के लिए 100 रेपिड टेस्टिंग किट भी उपलब्ध करवाई गई. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने आशा वर्कर के कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आयोजित जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाई.
विधायक राकेश जम्वाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरल का खेल मैदान बनाने के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बनकर प्रदेश सरकार में सीपीएस भी बने लेकिन निहरी क्षेत्र में विकास नहीं करवा पाए.
राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान चहुंमुखी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि निहरी क्षेत्र में जयराम सरकार ने करोड़ों रुपये की पेयजल योजनाओं को स्वीकृति दी है. इससे क्षेत्र की कई पंचायतें लाभान्वित हुई है. उन्होंने कहा कि निहरी में किसी भी बड़े आयोजन को करने के लिए भवन की आवश्यकता थी जिसे भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा किया है.