करसोगः जिला में सभी विभागों के पास सरकार का करीब 8 करोड़ अनस्पेंड पड़ा है. ये कार्य विकासकार्यों पर खर्च हो इसके लिए विधायक हीरा लाल ने सभी विभागों को प्लान तैयार करने के आदेश जारी किए हैं.
विभागों को प्लान तैयार करने के आदेश
करसोग में सरकार का पैसा विभागों के पास अनस्पेंड पड़ा है. सरकार के आदेशों के बाद जब रिकॉर्ड खंगाला गया तो सामने आया कि विकासकार्यों पर खर्च होने वाला पैसा लोगों के किसी काम नहीं आया है, लेकिन ये पैसा विकासकार्यों पर खर्च होता है तो करसोग का कायाकल्प हो सकता है.
4 करोड़ की अनस्पेंड राशि
उपमंडल में विभागों के पास करीब 8 करोड़ की राशि अनस्पेंड पड़ी है. विकासखंड कार्यालय में सबसे ज्यादा करीब 4 करोड़ की अनस्पेंड राशि पड़ी है. इसमें 14 वें वितायोग, विधायक निधि, एमपी फंड अन्य कई ऐसे फंड है, जो पैसा विकासकार्यों के लिए जारी किया गया था, लेकिन इसको अभी तक खर्च नहीं किया गया है.
पीडब्ल्यूडी विभाग के पास 3 करोड़ अनस्पेंड राशि
इस तरह ये पैसा बैंकों में ही अनस्पेंड पड़ा है. इसी तरह पीडब्ल्यूडी विभाग के पास भी करीब 3 करोड़ की अनस्पेंड राशि है, जो सड़कों की मरम्मत आदि पर खर्च नहीं हुई है. ऐसे में ये पैसा बैंकों में जमा न रहकर विकासकार्यों पर खर्च हो, ताकि करसोग की जनता को सुविधा मिल सके. इसके लिए विधायक ने अभी विभागों प्लान तैयार करने के आदेश जारी किए हैं.
वर्ष 2021 तक सड़कें पक्की
पीडब्ल्यूडी में अनस्पेंड राशि को खर्च करने के लिए विधायक ने आदेश जारी कर दिए हैं. विभाग को पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों को मररम्मत कर मेटलिंग के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इन सड़कों की हालत सुधरने से जनता को सुविधा मिल सके. विधायक ने विभाग को वर्ष 2021 तक ऐसी सभी सड़कों को पक्का करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में आने वाले सालों में करसोग की जनता को बड़ी राहत मिल सकती है.