सरकाघाट/मंडीः थौना हादसे में घायलों को थौना पीएचसी में उपचार नहीं मिलने पर लोगों की ओर से सरकार, विभाग और प्रशासन को घेरने पर स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों के यह आरोप निराधार हैं कि पीएचसी में स्टाफ नहीं था. उन्होंने बताया कि पीएचसी में डॉक्टर तैनात है, लेकिन हादसे के समय वह कहां था इस बात की जांच की जाएगी.
हादसे में कुल 4 लोगों की मौत
बता दें कि थौना में शुक्रवार को राशन ले जा रहे लोगों की जीप लुढ़क जाने के कारण 300 मीटर नीचे जा गिरी. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो महिलाओं ने बाद में दम तोड़ दिया था.
![थौना हादसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-skt-02-img-hpc10038_22052021151122_2205f_1621676482_808.jpg)
स्थानीय पीएचसी में घायलों को उपचार न मिलने पर लोगों ने जताया रोष
इस दौरान लोगों ने स्थानीय पीएचसी में घायलों को कोई उपचार नहीं मिलने पर सरकार, विभाग और प्रशासन के खिलाफ भारी रोष जताया है. साथ ही सोशल मीडिया पर विधायक को भी घेरा गया था.
ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने सांसद निधि से एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में दिए 2 करोड़ रुपये