मंडी: पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अनिल शर्मा ने बुधवार को मंडी शहर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट ली. इस दौरान उन्होंने शहर में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए लेटलतीफी के आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार को खरी-खोटी (Anil Sharma attacks Jairam Government ) सुनाई. मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के बड़े शहरों में शुमार है. मंडी शहर में मौजूदा समय में चल रहे विकास कार्य उम्मीदों के अनुरूप नहीं हो रहे हैं और इसमें कहीं न कहीं सरकार की लेटलतीफी रही है. वहीं, सदर विधायक अनिल शर्मा ने विकास कार्यों को लेकर जरूरी इनपुट भी अधिकारियों को दिए.
अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी शहर के सकोढी राउंड बॉट को समखेतर को जोड़ते हुए बाईपास के हिसाब से बनाया गया था. ताकि रिवालसर व कोटली की तरफ आने जाने वाली गाड़ियों को शहर के बाहर से भेजा जाए, लेकिन अब यहां पर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है और बाईपास बनाने को लेकर कोई खास कार्रवाई नहीं की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का ड्राफ्ट उन्होंने आईआईटी मंडी से बनवाया था और उसमें बाईपास बनने की पूरी संभावना है. वहीं, विधायक ने नई तकनीक से बनने वाले मंडी कॉलेज भवन के कार्य (development works in Mandi) का जायजा भी लिया. विधायक ने कहा कि जो कार्य मंडी शहर में होने चाहिए थे, वे किसी कारण नहीं हो पा रहे हैं.
वहीं, अनिल शर्मा (Sadar MLA Anil Sharma) ने माना कि मंडी शहर के कांगनीधार में बनने वाला शिवधाम बेशक नया प्रोजेक्ट है, उसमें कई प्रकार के नए मंदिर आदि देखने को मिलेंगे. वहीं, उन्होंने सरकार को मंडी शहर में कई सौ वर्ष पुराने मंदिरों के जिर्णोद्धार करने और इन पौराणिक मंदिरों को पर्यटन के साथ जोड़ने की मांग उठाई.
सदर विधायक ने कहा कि जब उन्होंने सरकार को शहर के खलियार में एक बड़े ग्राउंड के निर्माण का प्रपोजल दिया तो सरकार ने उसमें आनाकानी की, लेकिन जब प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ तो उसी स्थान पर सैकड़ों गाड़ियों की अस्थाई पार्किंग बनाई गई. सदर विधायक ने कहा कि सीएम यदि चाहें तो मंडी शहर को चारों तरफ से चैनलाइज कर कई प्रकार के ढांचों का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे विधायक होने के नाते सरकार से अपने क्षेत्र के विकास की बात उठाते रहे हैं और आने वाले समय में भी उठाते रहेंगे.