ETV Bharat / city

सुंदरनगर: कंदार क्षेत्र की लापता महिला का 6 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, पिता ने पुलिस से लगाई ये गुहार - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

कंदार गांव की तीन बच्चियों की मां के रहस्यमई परिस्थितियों में लापता होने के 6 दिन बाद भी महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. वहीं, सुंदरनगर पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई ना होने के चलते शनिवार (Missing woman of sundernagar) को महिला के पिता मनीराम नें पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. लापता महिला के पिता मनीराम का कहना है कि पुलिस की ओर से बेटी भवाना देवी को ढूंढने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता सहित पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और अगर कोई भी शख्स उनकी बेटी को कहीं देखता है तो उनके नंबर 9418556023, 8988632646, 6230922006 पर संपर्क कर सकता है.

Missing woman of Kandaar area sundernagar
कंदार क्षेत्र की लापता महिला का 6 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 5:09 PM IST

मंडी: बीते सोमवार को घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई कंदार गांव की तीन बच्चियों की मां के रहस्यमई परिस्थितियों में लापता होने के 6 दिन बाद भी महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. वहीं, सुंदरनगर पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई ना होने के चलते शनिवार को महिला के पिता मनीराम नें पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

लापता महिला के पिता मनीराम नें बताया की (Missing woman of Kandaar area) उनकी बेटी भावना देवी की शादी लगभग 7-8 वर्ष पहले अमर सिंह गांव कंदार के साथ हुई थी उसकी तीन बेटियां भी हैं. उसका पति अमर सिंह व परिवार के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित करते रहते थे और मारपीट भी करते थे. उन्हें शक है कि बेटी के साथ मारपीट की गई है और उसके बाद वह घर से कहीं चली गई है. जब इस बारे में उसके पति अमर सिंह से पूछा गया तो उसने बताया कि वह सोमवार को घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई थी, लेकिन जब शाम 6 बजे तक घर वापस नहीं लौटी.

Missing woman of Kandaar area sundernagar
कंदार क्षेत्र की लापता महिला

लापता महिला के पिता मनीराम का कहना है कि पुलिस (Missing woman of sundernagar) की ओर से बेटी भवाना देवी को ढूंढने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है. उन्होंने कहां की बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और उसके पति व परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जाए. वहीं, उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता सहित पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और अगर कोई भी शख्स उनकी बेटी को कहीं देखता है तो उनके नंबर 9418556023, 8988632646, 6230922006 पर संपर्क कर सकता है.

ये भी पढे़ं- मनाली के साथ 10 और पर्यटन स्थल कर रहे सेलानियों का स्वागत, अटल टनल बनने से इन स्थलों का दीदार हुआ आसान

मंडी: बीते सोमवार को घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई कंदार गांव की तीन बच्चियों की मां के रहस्यमई परिस्थितियों में लापता होने के 6 दिन बाद भी महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. वहीं, सुंदरनगर पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई ना होने के चलते शनिवार को महिला के पिता मनीराम नें पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

लापता महिला के पिता मनीराम नें बताया की (Missing woman of Kandaar area) उनकी बेटी भावना देवी की शादी लगभग 7-8 वर्ष पहले अमर सिंह गांव कंदार के साथ हुई थी उसकी तीन बेटियां भी हैं. उसका पति अमर सिंह व परिवार के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित करते रहते थे और मारपीट भी करते थे. उन्हें शक है कि बेटी के साथ मारपीट की गई है और उसके बाद वह घर से कहीं चली गई है. जब इस बारे में उसके पति अमर सिंह से पूछा गया तो उसने बताया कि वह सोमवार को घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई थी, लेकिन जब शाम 6 बजे तक घर वापस नहीं लौटी.

Missing woman of Kandaar area sundernagar
कंदार क्षेत्र की लापता महिला

लापता महिला के पिता मनीराम का कहना है कि पुलिस (Missing woman of sundernagar) की ओर से बेटी भवाना देवी को ढूंढने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है. उन्होंने कहां की बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और उसके पति व परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जाए. वहीं, उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता सहित पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और अगर कोई भी शख्स उनकी बेटी को कहीं देखता है तो उनके नंबर 9418556023, 8988632646, 6230922006 पर संपर्क कर सकता है.

ये भी पढे़ं- मनाली के साथ 10 और पर्यटन स्थल कर रहे सेलानियों का स्वागत, अटल टनल बनने से इन स्थलों का दीदार हुआ आसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.