मंडी: बीडीओ पर बेहूदा हरकतें करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाली महिला पंचायत प्रधान ने कांग्रेस सेवादल के साथ डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात की और बीडीओ के तबादले की मांग उठाई है.
महिला प्रधान ने बताया कि जब तक उक्त अधिकारी अपने पद पर रहेगा तो मामले की जांच सही ढंग से नहीं हो पाएगी. महिला प्रधान ने कहा कि गवाहों पर भी दबाव बनाने का प्रयास किया जा सकता है. ऐसे में सरकार से मांग है कि जब तक मामले की जांच चल रही है. उक्त अधिकारी का तबादला किया जाए, ताकि जांच सही ढंग और निष्पक्ष तरीके से हो सके.
महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेशाध्यक्ष ज्योति खन्ना ने बताया कि भाजपा अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का अभियान चला रही है और दूसरी तरफ बेटियों के साथ इस प्रकार के कृत्य चलाए जा रहे हैं.
बता दें कि मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की महिला प्रधान ने बीडीओ पर बेहूदा हरकतें करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, काम के बहाने क्वार्टर में बुलाने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं.