मंडी: जिला के उपमंडल सुंदरनगर में घर से कॉलेज के लिए निकली 17 वर्षीय नाबालिग रास्ते से अचानक लापता हो गई. परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबलिग की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग रोजाना की तरह घर से पढ़ाई करने के लिए गई थी, लेकिन शाम के समय घर नहीं पहुंची. हर जगह तलाश करने के बाद भी नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने बीएसएल कॉलोनी स्थित थाना में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
बीएसएल कॉलोनी थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग के गायब होने का मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि नाबालिग उपमंडल सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी की रहने वाली है. नाबालिग की मां का देहांत हो चुका है, जबकि पिता पंजाब में काम करते हैं. ऐसे में लापता नाबालिग अपने नाना-नानी के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी.