ETV Bharat / city

Retirees meeting in Karsog: बिहारीलाल को चुना गया अध्यक्ष, जानें क्या फैसले लिए गए - करसोग में सेवानिवृतों की बैठक

करसोग उपमंडल के धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी(Himachal Religious Place Tattapani) में सेवा निवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक (Retirees meeting in Karsog) हुई .इस दौरान में बिहारीलाल कपिल को अध्यक्ष चुना गया. साथ ही बैठक में तत्तापानी में साफ सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग किया (Emphasis on cleanliness in Tattapani)जाएगा, ताकि विश्व के मानचित्र में तत्तापानी को एक आदर्श तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा सके.

Retired officer meeting in Karsog:
बिहारी लाल चुने गए तत्तापानी क्षेत्रीय
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 12:52 PM IST

करसोग: उपमंडल के तहत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी(Himachal Religious Place Tattapani) में सेवा निवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक हुई (Retirees meeting in Karsog) यहां जगतराम कपिल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में चुनाव प्रक्रिया को पूरा करते हुए पेंशनरों का एक क्षेत्रीय सेवा निवृत अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा संगठन गठित किया गया. जिसमें बिहारीलाल कपिल को अध्यक्ष, महासचिव भगत राम व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमदास रैना, उपाध्यक्ष भगत राम कपिल, बालमुकुंद शर्मा,जगत राम गांधी, मुख्य सलाहकार जगदीश शर्मा, सलाहकार केआर कपिल व एनसी शर्मा को चुना गया.

इसके बाद नवगठित संगठन ने पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ धार्मिक पर्यटन स्थल के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया. जिसमें संगठन ने क्षेत्र में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सक्रांति मेले सहित अन्य मेलों में जगहों के चयन और सफल आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया. इसी तरह से सतलुज नदी पर कौलबांध विद्युत परियोजनाओं से तत्तापानी में बनी झील से उपजी समस्याओं के समाधान में अपना योगदान देना, धार्मिक पर्यटन स्थल में गर्म पानी के चश्मों का उचित रखरखाव करना, शिमला- करसोग मुख्यमार्ग की खस्ताहाल सड़क का मामला सरकार के ध्यान में लाना, तत्तापानी में उचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने, पेयजल आपूर्ति को व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने में अपनी भूमिका निभाने को लेकर चर्चा कीस गई.

इसके अतिरिक्त तत्तापानी में साफ सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग किया (Emphasis on cleanliness in Tattapani)जाएगा, ताकि विश्व के मानचित्र में तत्तापानी को एक आदर्श तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. क्षेत्रीय सेवा-निवृत अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा संगठन के महासचिव भगतराम व्यास ने बताया कि तत्तापानी में सेवा निवृत अधिकारियों और कर्मचारियों का एक संगठन बनाया गया. जो पेंशनरों की समस्याओं को उठाने के साथ क्षेत्र के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें : पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

करसोग: उपमंडल के तहत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी(Himachal Religious Place Tattapani) में सेवा निवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक हुई (Retirees meeting in Karsog) यहां जगतराम कपिल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में चुनाव प्रक्रिया को पूरा करते हुए पेंशनरों का एक क्षेत्रीय सेवा निवृत अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा संगठन गठित किया गया. जिसमें बिहारीलाल कपिल को अध्यक्ष, महासचिव भगत राम व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमदास रैना, उपाध्यक्ष भगत राम कपिल, बालमुकुंद शर्मा,जगत राम गांधी, मुख्य सलाहकार जगदीश शर्मा, सलाहकार केआर कपिल व एनसी शर्मा को चुना गया.

इसके बाद नवगठित संगठन ने पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ धार्मिक पर्यटन स्थल के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया. जिसमें संगठन ने क्षेत्र में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सक्रांति मेले सहित अन्य मेलों में जगहों के चयन और सफल आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया. इसी तरह से सतलुज नदी पर कौलबांध विद्युत परियोजनाओं से तत्तापानी में बनी झील से उपजी समस्याओं के समाधान में अपना योगदान देना, धार्मिक पर्यटन स्थल में गर्म पानी के चश्मों का उचित रखरखाव करना, शिमला- करसोग मुख्यमार्ग की खस्ताहाल सड़क का मामला सरकार के ध्यान में लाना, तत्तापानी में उचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने, पेयजल आपूर्ति को व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने में अपनी भूमिका निभाने को लेकर चर्चा कीस गई.

इसके अतिरिक्त तत्तापानी में साफ सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग किया (Emphasis on cleanliness in Tattapani)जाएगा, ताकि विश्व के मानचित्र में तत्तापानी को एक आदर्श तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. क्षेत्रीय सेवा-निवृत अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा संगठन के महासचिव भगतराम व्यास ने बताया कि तत्तापानी में सेवा निवृत अधिकारियों और कर्मचारियों का एक संगठन बनाया गया. जो पेंशनरों की समस्याओं को उठाने के साथ क्षेत्र के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें : पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

Last Updated : Dec 22, 2021, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.