मंडी: प्रदेश में उपचुनावों की रणभेरी के बीच बीते कल मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को शाम को शिमला लौट गए हैं. सर्किट हाउस मंडी में जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली, वहीं सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात भी की. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई. वहीं से पहले पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले और वापस कुल्लू लौट गए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करने के उपरांत सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि चुनावी बेला पर उनकी सीएम से मुलाकात हुई है. अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि जो सदर की जनता तय करेगी वे उसी का पालन करेंगे. वो जनता के बीच जा रहे हैं और उनकी नब्ज टटोल रहे हैं. जो जनता का आदेश होगा, उसकी पालना की जाएगी.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा और उनकी कभी कभार मुलाकात होती है और उसे अन्यथा न लिया जाए. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा टेक्नीकली भाजपा के विधायक हैं और यदि वे भाजपा के प्रचार का हिस्सा बनेंगे तो उन्हें इस बात की खुशी होगी.
उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा इसके लिए इन दिनों जनता के बीच जाकर उनकी राय ले रहे हैं. वहीं, कांग्रेस द्वारा मंडी से घोषित प्रत्याशी को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जिसे मर्जी चाहे अपना प्रत्याशी घोषित करे, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि अब मंडी संसदीय क्षेत्र में पहली जैसी परिस्थितियां नहीं रही हैं और यहां काफी ज्यादा बदलाव आ चुका है. मंडी सहित तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी.
ये भी पढ़ें- लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, प्रतिभा सिंह होंगी मंडी से उम्मीदवार