ETV Bharat / city

पैतृक गांव में नम आंखों से दी गई ARMY जवान अमित कुमार को अंतिम विदाई, लोगों का उमड़ा हुजूम - Himachal Latest News

अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुए अमित कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भटवाड़ा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ. शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा. यहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम थी. वहीं, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

जोगिंद्रनगर
शहीद अमित कुमार
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 1:47 PM IST

मंडी: जोगिंदर नगर के भटवाड़ा गांव में मंगलवार को जब शहीद सैनिक अमित कुमार की पार्थिव देह पहुंची तो शहीद पत्नी ने दुल्हन का जोड़ा पहनकर अपने पति को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस गमगीन माहौल को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं. शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

बता दें कि शहीद अमित कुमार अरुणाचल में 13 डोगरा रेजिमेंट में डयूटी पर तैनात था और पेट्रोलिंग के दौरान एक सड़क हादसे में वह वीरगति को प्राप्त हो गया. यह हादसा 23 अक्तूबर को हुआ था. मंगलवार सुबह विशेष सैन्य वाहन के माध्यम से शहीद की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची. पूरे क्षेत्रवासियों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर अपने लाल को अंतिम विदाई दी.

वीडियो.

पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद अमित कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. बदेहड़ पंचायत के भटवाड़ा गांव से संबंध रखने वाले नायक अमित कुमार की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी. ऐसे में शहीद की पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं शहीद के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: सोलन: टैक्सी में खून से लथपथ मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मंडी: जोगिंदर नगर के भटवाड़ा गांव में मंगलवार को जब शहीद सैनिक अमित कुमार की पार्थिव देह पहुंची तो शहीद पत्नी ने दुल्हन का जोड़ा पहनकर अपने पति को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस गमगीन माहौल को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं. शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

बता दें कि शहीद अमित कुमार अरुणाचल में 13 डोगरा रेजिमेंट में डयूटी पर तैनात था और पेट्रोलिंग के दौरान एक सड़क हादसे में वह वीरगति को प्राप्त हो गया. यह हादसा 23 अक्तूबर को हुआ था. मंगलवार सुबह विशेष सैन्य वाहन के माध्यम से शहीद की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची. पूरे क्षेत्रवासियों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर अपने लाल को अंतिम विदाई दी.

वीडियो.

पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद अमित कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. बदेहड़ पंचायत के भटवाड़ा गांव से संबंध रखने वाले नायक अमित कुमार की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी. ऐसे में शहीद की पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं शहीद के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: सोलन: टैक्सी में खून से लथपथ मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Oct 26, 2021, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.