ETV Bharat / city

जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस से ज्यादा निर्दलीयों पर जनता ने जताया विश्वास

मंडी जिला परिषद के चुनावों में बीजेपी का पलड़ा भारी रहा है. वहीं, कांग्रेस मात्र 2 से 6 सीटों में ही सिमट कर रह गई है. वहीं, आजाद प्रत्याशियों ने इन चुनावों में एक बार फिर से अपना परचम लहराया है.

Mandi Zila Parishad result
मंडी जिला परिषद
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:50 PM IST

मंडी: जिला मंडी में जिला परिषद के चुनावों में बीजेपी का पलड़ा भारी रहा है. बीजेपी के खाते में 15 से 20 सीटें आई हैं. वहीं, कांग्रेस को एक बार फिर से इन चुनावों में मुंह की खानी पड़ी है.

निर्दलीय उम्मीदवारों पर लोगों का विश्वास

मंडी में जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस मात्र 2 से 6 सीटों में ही सिमट कर रह गई है. वहीं, आजाद प्रत्याशियों ने इन चुनावों में एक बार फिर से अपना परचम लहराया है. जिला परिषद के चुनाव परिणाम के बाद जिला में 6 से 8 प्रत्याशी निर्दलीय चुनकर सामने आए हैं. वहीं, भाकपा एक और माकपा 2 सीट जीतने में कामयाब रही है.

जिला परिषद चुनाव में उतरे थे 176 प्रत्याशी

बता दें कि जिला परिषद के लिए 36 वार्डों में 176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिला परिषद सदस्य के लिए जिला में 212 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था, जिनमें से 36 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया था.

मंडी जिला परिषद के परिणाम

वार्ड विजेता प्रत्याशी पार्टी

ढेलू लीला देवी आजाद (कांग्रेस)
नेरघरवासड़ा विजय कुमार आजाद
डलाह रविकांत माकपा (समर्थित)
थाची हिमा देवी भाकपा (समर्थित)
भराडू कुशाल भारद्वाज माकपा (समर्थित)
नगवाईं रीता देवी आजाद (कांग्रेस)
स्योग चंपा ठाकुर आजाद (कांग्रेस)
बथेरी शारदा देवी बीजेपी (समर्थित)
बासा मुकेश कुमार बीजेपी (समर्थित)
मझोठी द्रोपती देवी बीजेपी (समर्थित)
रोड़ खीम दासी बीजेपी (समर्थित)
ब्रयोगी मीरादेवी आजाद (बीजेपी)
चुराग चेतन गुलेरिया बीजेपी (समर्थित)
डैहर कर्मचंद चोपड़ा बीजेपी (समर्थित)
सलापड़ अंजू देवी बीजेपी (समर्थित)
खिलड़ा भूपेंद्र ठाकुर बीजेपी (समर्थित)
महादेव जसवीर आजाद
भडयाल पाल वर्मा आजाद (बीजेपी)
लोअर रिवालसर प्रियंता शर्मा बीजेपी (समर्थित)
कोट गोपालपुर ज्ञान चंद बीजेपी (समर्थित)
बलद्वाड़ा ऊषा बीजेपी (समर्थित)
थौना चंद्रमोहन शर्मा आजाद ( बीजेपी )
लौंगणी जगदीश बीजेपी (समर्थित)
नवाही मुनीष शर्मा आजाद
ग्रयोह वंदना गुलेरिया बीजेपी (समर्थित)
दतवाड़ मीना कुमारी बीजेपी (समर्थित)
लांगणा ममता भाटिया बीजेपी (समर्थित)
ममेल बिहारी लाल बीजेपी (समर्थित)
जनेड़ वेद प्रकाश बीजेपी (समर्थित)
कोटली कमलेश कुमारी बीजेपी (समर्थित)
कोट बल्ह जागृति कांग्रेस (समर्थित)
बैहल मनीषा ठाकुर आजाद
सराहन किशोरी लाल आजाद
सांवीधार सीमा बीजेपी बीजेपी (समर्थित)
नौण हुक्म ठाकुर बीजेपी (समर्थित)
कटौला इंद्रा देवी बीजेपी (समर्थित)

जिला परिषद चुनाव में उतरे थे 176 प्रत्याशी

बता दें कि जिला परिषद के लिए 36 वार्डों में 176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिला परिषद सदस्य के लिए जिला में 212 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था, जिनमें से 36 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया था.

पढ़ें: पंचायत समिति चौंतड़ा के 20 वार्ड के परिणाम घोषित, इन्हें मिली जीत

मंडी: जिला मंडी में जिला परिषद के चुनावों में बीजेपी का पलड़ा भारी रहा है. बीजेपी के खाते में 15 से 20 सीटें आई हैं. वहीं, कांग्रेस को एक बार फिर से इन चुनावों में मुंह की खानी पड़ी है.

निर्दलीय उम्मीदवारों पर लोगों का विश्वास

मंडी में जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस मात्र 2 से 6 सीटों में ही सिमट कर रह गई है. वहीं, आजाद प्रत्याशियों ने इन चुनावों में एक बार फिर से अपना परचम लहराया है. जिला परिषद के चुनाव परिणाम के बाद जिला में 6 से 8 प्रत्याशी निर्दलीय चुनकर सामने आए हैं. वहीं, भाकपा एक और माकपा 2 सीट जीतने में कामयाब रही है.

जिला परिषद चुनाव में उतरे थे 176 प्रत्याशी

बता दें कि जिला परिषद के लिए 36 वार्डों में 176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिला परिषद सदस्य के लिए जिला में 212 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था, जिनमें से 36 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया था.

मंडी जिला परिषद के परिणाम

वार्ड विजेता प्रत्याशी पार्टी

ढेलू लीला देवी आजाद (कांग्रेस)
नेरघरवासड़ा विजय कुमार आजाद
डलाह रविकांत माकपा (समर्थित)
थाची हिमा देवी भाकपा (समर्थित)
भराडू कुशाल भारद्वाज माकपा (समर्थित)
नगवाईं रीता देवी आजाद (कांग्रेस)
स्योग चंपा ठाकुर आजाद (कांग्रेस)
बथेरी शारदा देवी बीजेपी (समर्थित)
बासा मुकेश कुमार बीजेपी (समर्थित)
मझोठी द्रोपती देवी बीजेपी (समर्थित)
रोड़ खीम दासी बीजेपी (समर्थित)
ब्रयोगी मीरादेवी आजाद (बीजेपी)
चुराग चेतन गुलेरिया बीजेपी (समर्थित)
डैहर कर्मचंद चोपड़ा बीजेपी (समर्थित)
सलापड़ अंजू देवी बीजेपी (समर्थित)
खिलड़ा भूपेंद्र ठाकुर बीजेपी (समर्थित)
महादेव जसवीर आजाद
भडयाल पाल वर्मा आजाद (बीजेपी)
लोअर रिवालसर प्रियंता शर्मा बीजेपी (समर्थित)
कोट गोपालपुर ज्ञान चंद बीजेपी (समर्थित)
बलद्वाड़ा ऊषा बीजेपी (समर्थित)
थौना चंद्रमोहन शर्मा आजाद ( बीजेपी )
लौंगणी जगदीश बीजेपी (समर्थित)
नवाही मुनीष शर्मा आजाद
ग्रयोह वंदना गुलेरिया बीजेपी (समर्थित)
दतवाड़ मीना कुमारी बीजेपी (समर्थित)
लांगणा ममता भाटिया बीजेपी (समर्थित)
ममेल बिहारी लाल बीजेपी (समर्थित)
जनेड़ वेद प्रकाश बीजेपी (समर्थित)
कोटली कमलेश कुमारी बीजेपी (समर्थित)
कोट बल्ह जागृति कांग्रेस (समर्थित)
बैहल मनीषा ठाकुर आजाद
सराहन किशोरी लाल आजाद
सांवीधार सीमा बीजेपी बीजेपी (समर्थित)
नौण हुक्म ठाकुर बीजेपी (समर्थित)
कटौला इंद्रा देवी बीजेपी (समर्थित)

जिला परिषद चुनाव में उतरे थे 176 प्रत्याशी

बता दें कि जिला परिषद के लिए 36 वार्डों में 176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिला परिषद सदस्य के लिए जिला में 212 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था, जिनमें से 36 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया था.

पढ़ें: पंचायत समिति चौंतड़ा के 20 वार्ड के परिणाम घोषित, इन्हें मिली जीत

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.