मंडीः जिला मंडी की ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के हवानी गांव में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जान दे दी. युवक रिवालसर गुरुद्वारे के समीप अचेत अवस्था में मिला था.
युवक की पहचान अजय कुमार (25) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक टैक्सी ड्राइवर था, जो बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशानी की हालत में था.
वीरवार की शाम युवक घर से रिवालसर बाजार की ओर निकला था, लेकिन थोड़ी देर बाद एक परिचित ने फोन पर मृतक के परिवारजनों को सूचना दी कि अजय रिवालसर गुरुद्वारा के नजदीक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. जिस पर परिजनों ने वहां से युवक को इलाज के लिए रिवालसर सीएचसी अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
मामले की पुष्टी करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है. युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल की बैठक में खुला नौकरियों का पिटारा, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 129 पद