ETV Bharat / city

इस पंचायत में बीपीएल सूची से कटे 3 परिवार के नाम, बीडीओ से की शिकायत

मंडी के करसोग की पंचायत सरत्यौला से 3 लोगों ने ग्राम सभा में गलत तरीके से उनका नाम बीपीएल सूची से हटाए जाने की शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं ने बीडीओ से पूरी पंचायत में बीपीएल सूची की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की.

mandi
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 4:14 PM IST

मंडीः करसोग में बीपीएल सूची से बिना जानकारी के नाम हटाए जाने पर तीन परिवारों ने बीडीओ से लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है. मामला सरत्यौला पंचायत का है. पंचायत के 3 अलग परिवार सदस्यों ने ग्राम सभा में गलत तरीके से उनके परिवार का नाम बीपीएल सूची से हटाए जाने की शिकायत की है.


संबंधित पंचायत के तुलाराम, ठाकुरदास व नन्दलाल ने बीडीओ से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सरत्यौला में 15 अगस्त को हुई ग्राम सभा की बैठक में उनकी गैरहाजिरी में गलत तरीके से बीपीएल सूची से नाम काटा गया है. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी और गैर सरकारी नौकरी पर नहीं है.


तीनों शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि उनका बीपीएल का राशन कार्ड संबंधित पंचायत में है और अभी तक बीपीएल परिवारों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का कोई भी लाभ उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि साधन संपन्न परिवारों ने बीपीएल से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लिया है. शिकायतकर्ताओं ने बीडीओ से पूरी पंचायत में बीपीएल सूची की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है.

करसोग में हो रही है बीपीएल सूची की समीक्षा

करसोग की सभी 54 पंचायतों में बीपीएल सूची समीक्षा के लिए जुलाई महीने में विशेष ग्राम सभा बैठकें रखी गई थी. जिसमें 54 में से केवल 47 पंचायतों में ही कोरम पूरा हुआ. इस दौरान जिन 7 पंचायतों में कोरम पूर्ण हुआ था उसमें चौरीधार, ग्वालपुर, थली व बगैला 4 पंचायतों में 39 अपात्र परिवारों के नाम बीपीएल सूची से हटाए गए. जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ था. ऐसी पंचायतों में 15 अगस्त को मनरेगा से संबंधित काम करने के साथ फिर से बीपीएल सूची की भी समीक्षा की जानी थी. इसी कड़ी में सरत्यौला पंचायत में भी ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कोरम पूरा होने पर तीन परिवारों के नाम बीपीएल सूची से काटे गए थे, जो मामला अब बीडीओ ऑफिस पहुंच गया है.


विकासखंड करसोग के बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि सरत्यौला पंचायत से 3 लोगों की शिकायत मिली है. इस बारे में संबंधित पंचायत सचिव से जानकारी मांगी गई है.

ये भी पढ़े- कैबिनेट मीटिंग: मंडियों में घटेगा आढ़तियों का कमीशन, मेडिकल कॉलेजों को मिलेंगी मॉर्डन एंबुलेंस

मंडीः करसोग में बीपीएल सूची से बिना जानकारी के नाम हटाए जाने पर तीन परिवारों ने बीडीओ से लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है. मामला सरत्यौला पंचायत का है. पंचायत के 3 अलग परिवार सदस्यों ने ग्राम सभा में गलत तरीके से उनके परिवार का नाम बीपीएल सूची से हटाए जाने की शिकायत की है.


संबंधित पंचायत के तुलाराम, ठाकुरदास व नन्दलाल ने बीडीओ से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सरत्यौला में 15 अगस्त को हुई ग्राम सभा की बैठक में उनकी गैरहाजिरी में गलत तरीके से बीपीएल सूची से नाम काटा गया है. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी और गैर सरकारी नौकरी पर नहीं है.


तीनों शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि उनका बीपीएल का राशन कार्ड संबंधित पंचायत में है और अभी तक बीपीएल परिवारों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का कोई भी लाभ उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि साधन संपन्न परिवारों ने बीपीएल से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लिया है. शिकायतकर्ताओं ने बीडीओ से पूरी पंचायत में बीपीएल सूची की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है.

करसोग में हो रही है बीपीएल सूची की समीक्षा

करसोग की सभी 54 पंचायतों में बीपीएल सूची समीक्षा के लिए जुलाई महीने में विशेष ग्राम सभा बैठकें रखी गई थी. जिसमें 54 में से केवल 47 पंचायतों में ही कोरम पूरा हुआ. इस दौरान जिन 7 पंचायतों में कोरम पूर्ण हुआ था उसमें चौरीधार, ग्वालपुर, थली व बगैला 4 पंचायतों में 39 अपात्र परिवारों के नाम बीपीएल सूची से हटाए गए. जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ था. ऐसी पंचायतों में 15 अगस्त को मनरेगा से संबंधित काम करने के साथ फिर से बीपीएल सूची की भी समीक्षा की जानी थी. इसी कड़ी में सरत्यौला पंचायत में भी ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कोरम पूरा होने पर तीन परिवारों के नाम बीपीएल सूची से काटे गए थे, जो मामला अब बीडीओ ऑफिस पहुंच गया है.


विकासखंड करसोग के बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि सरत्यौला पंचायत से 3 लोगों की शिकायत मिली है. इस बारे में संबंधित पंचायत सचिव से जानकारी मांगी गई है.

ये भी पढ़े- कैबिनेट मीटिंग: मंडियों में घटेगा आढ़तियों का कमीशन, मेडिकल कॉलेजों को मिलेंगी मॉर्डन एंबुलेंस

Intro: 3 लोगों ने ग्राम सभा में गलत तरीके से उनका नाम बीपीएल सूची से हटाए जाने की शिकायत की है। संबंधित पंचायत के तुलाराम, ठाकुरदास व नन्दलाल ने बीडीओ से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सरत्यौला में 15 अगस्त को हुई ग्राम सभा की बैठक में उनकी अनुपस्थिति में गलत तरीके से बीपीएल सूची से नाम काटा गया है,Body:इस पंचायत में बीपीएल सूची से काटे गए 3 परिवार, अब उठने लगे सवाल, बीडीओ से की शिकायत
करसोग
करसोग में बीपीएल सूची से काटे गए परिवारों को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला सरत्यौला पंचायत से बीडीओ ऑफिस पहुंचा है। इस पंचायत के 3 लोगों ने ग्राम सभा में गलत तरीके से उनका नाम बीपीएल सूची से हटाए जाने की शिकायत की है। संबंधित पंचायत के तुलाराम, ठाकुरदास व नन्दलाल ने बीडीओ से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सरत्यौला में 15 अगस्त को हुई ग्राम सभा की बैठक में उनकी अनुपस्थिति में गलत तरीके से बीपीएल सूची से नाम काटा गया है, जबकि उनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी और गैर सरकारी नौकरी पर नहीं है। तीनों लोगों ने कहा है कि उनका बीपीएल का राशन कार्ड संबंधित पंचायत में है और अभी तक बीपीएल परिवारों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का कोई भी लाभ उन्हें नहीं मिला है। उनका आरोप है कि पंचायत में जिन अन्य परिवारों ने बीपीएल को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाया है, ऐसे परिवारों के नाम सूची से नहीं हटाए गए, जोकि साधन संपन्न परिवारों से हैं। यही नहीं उनके स्थान पर जिन लोगों के नाम बीपीएल सूची में डाले गए हैं, ये भी साधन संपन्न परिवारों से ही हैं। ऐसे में शिकायतकर्ता ने बीडीओ से पूरी पंचायत में बीपीएल सूची की छानबीन किये जाने का आग्रह किया है। ताकि सच्चाई को लोगों के सामने लाया जा सके।

करसोग में हो रही है बीपीएल सूची की समीक्षा:
करसोग की सभी 54 पंचायतों में बीपीएल सूची समीक्षा के लिए जुलाई महीने में विशेष ग्राम सभा बैठकें रखी गई थी। जिसमें 54 में से केवल 47 पंचायतों में ही कोरम पूरा हुआ। इस दौरान जिन 7 पंचायतों में कोरम पूर्ण हुए था उसमे चौरीधार, ग्वालपुर, थली व बगैला 4 पंचायतों में 39 अपात्र परिवारों के नाम बीपीएल सूची से हटाए गए। जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ था। ऐसी पंचायतों में 15 अगस्त को मनरेगा की शेल्फे डाले जाने के साथ फिर से बीपीएल सूची की भी समीक्षा की जानी थी। इसी कड़ी में सरत्यौला पंचायत में भी ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कोरम पूरा होने पर तीन परिवारों के नाम बीपीएल सूची से काटे गए थे, जो मामला अब बीडीओ ऑफिस पहुंच गया है।

मामले की जानकारी ली जा रही है: बीडीओ
विकासखंड करसोग के बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि सरत्यौला पंचायत से 3 लोगों की शिकायत मिली है। इस बारे में संबंधित पंचायत सचिव से जानकारी मांगी गई है
Conclusion:विकासखंड करसोग के बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि सरत्यौला पंचायत से 3 लोगों की शिकायत मिली है। इस बारे में संबंधित पंचायत सचिव से जानकारी मांगी गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.