ETV Bharat / city

जिस डिंपल के लिए सेना के जवान ने की आत्यहत्या वो है सुरक्षित, 22 साल का था मंडी का योगेश - पहेली बनी योगेश की मौत

मंडी जिले के सैनिक योगेश की आत्यहत्या मामले (Mandi soldier commits suicide) में परिवार ने जांच की मांग उठाई है. बुधवार को सैनिक योगेश कुमार का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार (soldier Yogesh Kumar funeral) हुआ. योगेश के बड़े भाई धीरज ने कहा कि मामले की सही जांच के लिए सेना के अधिकारियों से सलाह मशविरा करके उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस लड़की का नाम योगेश ने हाथ पर लिखा था वो पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसे में ये पूरा मामला अब जांच का विषय बन गया है. पढ़ें पूरी खबर...

mandi soldier commits suicide
mandi soldier commits suicide
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 3:13 PM IST

मंडी: जम्मू कश्मीर में अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी करने वाले सैनिक योगेश का अंतिम संस्कार बुधवार को (soldier Yogesh Kumar funeral) उनके पैतृक गांव में कर दिया गया. आज सुबह योगेश का शव उनके पैतृक गांव सुराहण पहुंचा. बेटे की मौत की खबर से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में हर किसी की आंख नम थी. सेना की तरफ से दो जवान भी शव के साथ आए थे, जिन्होंने अंतिम संस्कार में भाग लिया.

योगेश की मौत बनी पहेली: अपनी प्रेमिका के नाम अपने हाथ पर संदेश लिखने के बाद खुद को मौत (Mandi soldier commits suicide) के घाट उतारने वाले योगेश की मौत एक पहेली बन गई है. क्योंकि योगेश ने जिस डिंपल का नाम अपने हाथ पर लिखा था वो जिंदा बताई जा रही है. सवाल ये भी है की ये अक्षय और विनोद कौन है ? अगर डिंपल जिंदा है तो फिर योगेश ने खुदकुशी क्यों की. उसे किसने डिंपल की मौत की खबर (Yogesh Dimple Mandi) दी. ऐसे कई और सवाल हैं, जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है.

भाई का दावा जिंदा है डिंपल: अंतिम संस्कार (soldier Yogesh Kumar funeral) के बाद योगेश के बड़े भाई धीरज ने बताया कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं है की उनके भाई ने खुदकुशी की है. उनके भाई को किसी ने उकसाया है. उन्होंने इस मामले में सेना से जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि जिस लड़की का नाम योगेश ने हाथ पर लिखा था वो पूरी तरह से सुरक्षित है. सेना से इस बात की जांच के लिए कहा जाएगा कि क्या योगेश को मौत के लिए उकसाया गया? योगेश के बड़ा भाई धीरज भी सेना में ही तैनात हैं.

हथेली पे लिखा था संदेश: बता दें कि योगेश ने खुदकुशी करने से पहले अपने हाथ पर एक संदेश लिखा था. मरने से पहले योगेश ने अपनी हथेली पर लिखा था की ’’विनोद अक्षय मुझे माफ करना... डिंपल तेरा बत्रा तेरी मौत की खबर नहीं सुन सकता इसलिए मैं भी आ रहा हूं.. आई लव यू डिंपल’’. योगेश के इस संदेश से जाहिर होता है की उन्होंने ये संदेश अपनी प्रेमिका के लिए लिखा था. लेकिन प्रेमिका अब जिंदा बताई जा रही है. ऐसे में योगश की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

ड्यूटी के दौरान खुद को मारी थी गोली: मंडी जिले के 22 वर्षीय सैनिक योगेश कुमार (Mandi soldier Yogesh died) ने सोमवार देर रात को ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. योगेश की मौत के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में है. माता-पिता अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं है और वापस नहीं लौटेगा. फिलहाल ये जांच का विषय है और परिवार भी इस संबंध में जांच की मांग उठा रहा है.

ये भी पढ़ें: Soldier Commits Suicide: सैनिक ने हाथ पर लिखा प्रेमिका के लिए संदेश, फिर खुद को मारी गोली

मंडी: जम्मू कश्मीर में अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी करने वाले सैनिक योगेश का अंतिम संस्कार बुधवार को (soldier Yogesh Kumar funeral) उनके पैतृक गांव में कर दिया गया. आज सुबह योगेश का शव उनके पैतृक गांव सुराहण पहुंचा. बेटे की मौत की खबर से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में हर किसी की आंख नम थी. सेना की तरफ से दो जवान भी शव के साथ आए थे, जिन्होंने अंतिम संस्कार में भाग लिया.

योगेश की मौत बनी पहेली: अपनी प्रेमिका के नाम अपने हाथ पर संदेश लिखने के बाद खुद को मौत (Mandi soldier commits suicide) के घाट उतारने वाले योगेश की मौत एक पहेली बन गई है. क्योंकि योगेश ने जिस डिंपल का नाम अपने हाथ पर लिखा था वो जिंदा बताई जा रही है. सवाल ये भी है की ये अक्षय और विनोद कौन है ? अगर डिंपल जिंदा है तो फिर योगेश ने खुदकुशी क्यों की. उसे किसने डिंपल की मौत की खबर (Yogesh Dimple Mandi) दी. ऐसे कई और सवाल हैं, जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है.

भाई का दावा जिंदा है डिंपल: अंतिम संस्कार (soldier Yogesh Kumar funeral) के बाद योगेश के बड़े भाई धीरज ने बताया कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं है की उनके भाई ने खुदकुशी की है. उनके भाई को किसी ने उकसाया है. उन्होंने इस मामले में सेना से जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि जिस लड़की का नाम योगेश ने हाथ पर लिखा था वो पूरी तरह से सुरक्षित है. सेना से इस बात की जांच के लिए कहा जाएगा कि क्या योगेश को मौत के लिए उकसाया गया? योगेश के बड़ा भाई धीरज भी सेना में ही तैनात हैं.

हथेली पे लिखा था संदेश: बता दें कि योगेश ने खुदकुशी करने से पहले अपने हाथ पर एक संदेश लिखा था. मरने से पहले योगेश ने अपनी हथेली पर लिखा था की ’’विनोद अक्षय मुझे माफ करना... डिंपल तेरा बत्रा तेरी मौत की खबर नहीं सुन सकता इसलिए मैं भी आ रहा हूं.. आई लव यू डिंपल’’. योगेश के इस संदेश से जाहिर होता है की उन्होंने ये संदेश अपनी प्रेमिका के लिए लिखा था. लेकिन प्रेमिका अब जिंदा बताई जा रही है. ऐसे में योगश की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

ड्यूटी के दौरान खुद को मारी थी गोली: मंडी जिले के 22 वर्षीय सैनिक योगेश कुमार (Mandi soldier Yogesh died) ने सोमवार देर रात को ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. योगेश की मौत के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में है. माता-पिता अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं है और वापस नहीं लौटेगा. फिलहाल ये जांच का विषय है और परिवार भी इस संबंध में जांच की मांग उठा रहा है.

ये भी पढ़ें: Soldier Commits Suicide: सैनिक ने हाथ पर लिखा प्रेमिका के लिए संदेश, फिर खुद को मारी गोली

Last Updated : Aug 11, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.