मंडी: नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ मंडी पुलिस सख्त हो गई है. टू व्हीलर में सवारी के हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बाद अब थ्री व्हीलर चालकों पर शिकंजा कसा जा रहा है. एमवी एक्ट की अनदेखी करने वालों के खिलाफ मंडी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.
बिना वर्दी ऑटो चलाने वालों के अब पुलिस चालान काट रही है. जिससे चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. रोजाना सुबह ट्रैफिक पुलिस टू व्हीलर के साथ ऑटो को भी रोककर जांच पड़ताल कर रही है. ऑटो चालकों के वर्दी पहनने, ओवरलोडिंग और दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं.
एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस एमवी एक्ट की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने सभी से अपील है कि टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनें, कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधें, सभी चालक नियमों का पालन करें , यह आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है.
बता दें कि एमवी एक्ट का पालन करने के लिए मंडी पुलिस इन दिनों लापरवाह चालकों से सख्ती से पेश आ रही है. रोजाना जगह जगह ट्रैफिक पुलिस नाके लगाकर दस्तावेज चेक कर रही है, और जागरूक करने के साथ चालान काट रही है.