सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों से मंडी, कुल्लू, शिमला और कुल्लू में नशे का प्रसार बढ़ा है. इसको लेकर सरकार और पुलिस विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिला मंडी में बढ़ रहे सिंथेटिक और केमिकल ड्रग्स के प्रचलन को लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने भी गहरी चिंता जताई है.
एसपी मंडी ने जिला के लोगों से नशे के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस की सहायता करने की अपील की है. मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जिला मंडी में बढ़ रहा नशे का प्रसार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग ने समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सिंथेटिक ड्रग्स के खिलाफ मंडी पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने मंडी क्षेत्र में हेरोइन नशे के अधिक प्रचलन की जानकारी प्राप्त हुई है और इस पर पुलिस की नजर बनी हुई है.
बता दें कि मंडी जिला हिमाचल प्रदेश के केंद्र में स्थित है और जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत सिंथेटिक ड्रग्स के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसको लेकर मंडी पुलिस नशे का काला कारोबार करने वाले माफिया पर कार्रवाई तो कर रही हैं, लेकिन अभी तक इन पर पूर्ण रूप से अंकुश लग पाना संभव नहीं हो पाया है.