मंडीः जिला मंडी में पुलिस ने पंजाब के लुधियाना के दो व्यक्तियों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. मंडी पुलिस ने नाके के दौरान चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार औट थाना की टीम ने औट के नजदीक नाका लगाया था. नाके के दौरान पुलिस टीम ने जब पंजाब नंबर की गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो लुधियाना के दो व्यक्तियों से 2 किलो 405 ग्राम चरस बरामद की. आरोपियों की पहचान संदीप कुमार और नवीन कुमार निवासी खन्ना तहसील और जिला लुधियाना के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ औट थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी तफ्तीश की जाएगी.
बता दें कि प्रदेश में सर्दियों के दौरान नशा तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं. बीते रविवार को भी दो अलग-अलग मामलों में मंडी पुलिस ने 5 किलो 82 ग्राम चरस बरामद की थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में तैयारियां पूरी, वैक्सीनेशन निगरानी के लिए इस पोर्टल का होगा इस्तेमाल