ETV Bharat / city

कौल सिंह के बयान पर BJP प्रवक्ता का पलटवार, कहा: सीएम को किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं - सीएम जयराम ठाकुर

मंडी में भाजपा प्रवक्ता तेजेंद्र ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को जन कल्याण के कार्यों में कोई योगदान नहीं और सिर्फ अनाप-शनाप बातें करना ही इनका एक मात्र काम है. तेजेंद्र ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को सीएम जयराम ठाकुर के कम बोलने पर भी आपत्ति है. ऐसे लोगों को यह नहीं दिखाई दे रहा कि जयराम ठाकुर कम बोलकर ज्यादा काम करने में विश्वास रखते हैं.

kaul sigh, Jairam thakur, Tejendra thakur
kaul sigh, Jairam thakur, Tejendra thakur
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 6:26 PM IST

मंडी: पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बयान पर मंडी बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा के जिला प्रवक्ता तेजेंद्र ठाकुर ने मंडी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर अनुभवी हैं या नहीं, इसके लिए कौल सिंह ठाकुर से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं. कौल सिंह ठाकुर बताएं कि 8 बार विधायक रहकर और विभिन्न विभागों में मंत्री रहते हुए उन्होंने मंडी के लिए क्या किया.

जिला बीजेपी प्रवक्ता तेजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूर्व में जब कौल सिंह ठाकुर हेल्थ मंत्री थे, तो स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली पड़े रहे. मौजूदा जयराम सरकार ने मंडी में एक विभाग में चार-चार विशेषज्ञों को तैनात किया है. तेजेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को जन कल्याण के कार्यों में कोई योगदान नहीं और सिर्फ अनाप-शनाप बातें करना ही इनका एक मात्र काम है.

तेजेंद्र ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को सीएम जयराम ठाकुर के कम बोलने पर भी आपत्ति है. ऐसे लोगों को यह नहीं दिखाई दे रहा कि जयराम ठाकुर कम बोलकर ज्यादा काम करने में विश्वास रखते हैं. कोरोना काल में भी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी की मदद की और सभी का एक समान दृष्टि से उपचार दिया. इस मौके पर उनके साथ मंडी जिला भाजपा के महामंत्री महेंद्र कुमार भी मौजूद रहे.

बता दें कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला था, जिस पर मंडी भाजपा प्रवक्ता ने पलटवार किया है. कौल सिंह ठाकुर ने अपने बयान में सीएम जयराम ठाकुर को अनुभवहीन बताया था. उन्होंने कहा कि उपचुनावों को लेकर सीएम आधे-अधूरे विकास कार्यों के उद्घाटन कर रहे हैं, जो उनकी अनुभवहीनता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- अनुभवहीन हैं जयराम ठाकुर, महेंद्र सिंह को नोटिफाई करें सुपर सीएम: कौल सिंह

मंडी: पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बयान पर मंडी बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा के जिला प्रवक्ता तेजेंद्र ठाकुर ने मंडी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर अनुभवी हैं या नहीं, इसके लिए कौल सिंह ठाकुर से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं. कौल सिंह ठाकुर बताएं कि 8 बार विधायक रहकर और विभिन्न विभागों में मंत्री रहते हुए उन्होंने मंडी के लिए क्या किया.

जिला बीजेपी प्रवक्ता तेजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूर्व में जब कौल सिंह ठाकुर हेल्थ मंत्री थे, तो स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली पड़े रहे. मौजूदा जयराम सरकार ने मंडी में एक विभाग में चार-चार विशेषज्ञों को तैनात किया है. तेजेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को जन कल्याण के कार्यों में कोई योगदान नहीं और सिर्फ अनाप-शनाप बातें करना ही इनका एक मात्र काम है.

तेजेंद्र ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को सीएम जयराम ठाकुर के कम बोलने पर भी आपत्ति है. ऐसे लोगों को यह नहीं दिखाई दे रहा कि जयराम ठाकुर कम बोलकर ज्यादा काम करने में विश्वास रखते हैं. कोरोना काल में भी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी की मदद की और सभी का एक समान दृष्टि से उपचार दिया. इस मौके पर उनके साथ मंडी जिला भाजपा के महामंत्री महेंद्र कुमार भी मौजूद रहे.

बता दें कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला था, जिस पर मंडी भाजपा प्रवक्ता ने पलटवार किया है. कौल सिंह ठाकुर ने अपने बयान में सीएम जयराम ठाकुर को अनुभवहीन बताया था. उन्होंने कहा कि उपचुनावों को लेकर सीएम आधे-अधूरे विकास कार्यों के उद्घाटन कर रहे हैं, जो उनकी अनुभवहीनता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- अनुभवहीन हैं जयराम ठाकुर, महेंद्र सिंह को नोटिफाई करें सुपर सीएम: कौल सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.