मंडीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर जिला मंडी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. सदर भाजपा मंडल की ओर से सर्किट हाउस मंडी में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया.
सदर भाजपा मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. राष्ट्र के लिए समर्पित अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए हिमाचल को कई सौगातें दी हैं. उनके मार्गदर्शन में हिमाचल व देश ने एक नई दिशा हासिल की थी.
मंडलाध्यक्ष ने बताया कि वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. मनीष कपूर ने कहा कि अटल के सिद्धांतों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे. मनाली के प्रीणी में उनका घर भी है, यहां आज भी उनकी स्मृतियां हैं. जिन्हें देख कर स्थानीय ग्रामीण उन्हें याद करते हैं. उन्होंने कई मंचों से सार्वजनिक तौर पर हिमाचल प्रेम जाहिर करते हुए कई तोहफे दिए थे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल से 'अटल' नाता, ऐसी है दो दोस्तों के याराने की प्यारी सी कहानी