मंडी: जिला मंडी के दुर्गम क्षेत्र सेरीकोठी में 36 वर्षीय युवक (Man dies falling ditch in Seri Kothi) की 200 फुट गहरी खाई में गिरने के कारण दर्दनाक (Accident in Seri Kothi of Mandi) मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकला था, लेकिन 2 दिनों बाद उसका शव गहरी खाई से बरामद हुआ है. पुलिस थाना सुंदरनगर ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाते हुए शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच पुलिस थाना सुंदरनगर के सब इंस्पेक्टर देवराज द्वारा अमल में लाई जा रही है.
थाना सुंदरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी सलापड़ में शिकायतकर्ता जय किशन, पुत्र विक्रम चंद, गांव बागली धारली, डाकघर सेरीकोठी जिला मंडी ने उसके बेटे प्रकाश चंद के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. मिली जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन प्रकाश चंद अपने घर सौल से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बच्चों और पत्नी के साथ ससुराल जाने के लिए निकला था. प्रकाश चंद बीच रास्ते में ही कोई काम बताकर रूक गया और पत्नी-बच्चों को भेज दिया. उसने पत्नी से शाम 5 बजे तक कोट पहुंचने की बात कही. देर शाम तक ससुराल नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता होने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला.
जानकारी के मुताबिक शाम लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर सेरी पधर नशे की हालत में बस से उतरा था और अपने ससुराल सेरी कोट के लिए पैदल निकल गया था. वहीं, बीती देर रात प्रकाश का शव सड़क के साथ लगभग 200 फुट गहरी खाई में बरामद किया गया. पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है. मामले में पुलिस की जांच जारी है और शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दिनेश कुमार ने कहा कि मृतक की मृत्यु के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: मझाण अग्निकांड: सीएम जयराम ने जताया दुख, ग्रामीणों को हर संभव मदद का दिया भरोसा