करसोग/मंडीः जिला में दोपहर बाद बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी, ऐसे में लोगों को बारिश का इंतजार था.
शनिवार दोपहर तक खिली चटक धूप के कारण काफी अधिक गर्मी बढ़ रही थी, लेकिन दोपहर बाद करीब 4 बजे मौसम ने करवट बदली और आसमान पर घने काले बादल उमड़ आए और एकदम से बारिश होने लगी. इससे तापमान में गिरावट आई है.
इन दिनों लोगों को खरीफ की फसल की बिजाई के लिए भी बारिश का इंतजार है, ऐसे में अगर बारिश का क्रम जारी रहता हैं तो जमीन पर्याप्त नमीं से किसान मक्की सहित अन्य फसलों की बिजाई भी कर पाएंगे. इसके अलावा करसोग में इन दिनों शिमला मिर्च सहित बैंगन, घीया, कद्दू, करेला, टमाटर व तीखी मिर्च की पौध की रोपाई का भी कार्य चला है. इसके लिए भी बारिश अमृत के समान है.
इसके अतिरिक्त सेब के अच्छे उत्पादन के लिए भी बारिश फायदेमंद है. बारिश के बाद जमीन में नमीं से सेब की ड्रॉपिंग भी रुकेगी. यही नहीं सर्दियों में की गई नई प्लांटेशन भी सूखने से बचेगी.
27 मई से फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम फिर से करवट लेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई को प्रदेश में मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं. 28 मई को मध्यम ऊंचाई और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.
वही, 29 मई को मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग केंद्र शिमला के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में फिर से कुछ क्षेत्रों बारिश होने की संभावना है.