मंडी: हिमाचल प्रदेश में बरसात में आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. गुरुवार को जारी मूसलाधार बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-7 और 9 मील के पास लैंडस्लाइड होने से बंद हो गया है. वहींं, गुरुवार शाम को मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के विक्टोरिया पुल के पास गाड़ी पर पत्थर गिरने का मामला (stone fell on a vehicle near Victoria Bridge ) सामने आया है. गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी से गाड़ी पर पत्थर गिरा, उस समय गाड़ी में कोई नहीं था, नहीं तो जानी नुकसान हो सकता था.
जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की गाड़ी मंडी शहर के विक्टोरिया पुल के पास सड़क किनारे खड़ी थी, तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गाड़ी पर गिर गया. पत्थर गिरने से गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. राहत की बात यह है कि हादसे के वक्त गाड़ी में कोई नहीं था. वहीं, लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-7 व 9 मील के पास (landslide on Chandigarh Manali National Highway ) वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.
जिला प्रशासन द्वारा वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है. लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. फिलहाल चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali National Highway) के सुबह तक खुलने की संभावना है. एएसपी प्रोविजन विवेक चौहान ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है. उन्होंने वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर सफर न करने की अपील की है. मंडी से कुल्लू मनाली की तरफ जा रहे वाहन चालकों को वाया कटौला मार्ग इस्तेमाल करने और कुल्लू से मंडी या चंडीगढ़ की तरफ आ रहे वाहन चालकों को पंडोंह से वाया चैलचौक जाने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें: बारिश के चलते पागल नाले में फिर आया मलबा, NH-5 अवरुद्ध