ETV Bharat / city

शिमला के सुन्नी में भूस्खलन: बस स्टैंड की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे पत्थर, छत को भी पहुंचा नुकसान

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 1:26 PM IST

हिमाचल प्रदेश में बारिश के बीच नुकसान का दौर जारी (Heavy Rain In Karsog) है. ताजा मामले में सुन्नी के एचआरटीसी बस स्टैंड में भूस्खलन हुआ है. जिससे एचआरटीसी के भवन के पीछे पहाड़ पर से पत्थर खिसक कर छत को तोड़कर अंदर घुस (Landslide in Sunni HRTC Busstand) गए. पढ़ें पूरी खबर...

Landslide in Sunni HRTC Busstand
शिमला के सुन्नी में भूस्खलन.

शिमला: करसोग विधानसभा की सीमा के साथ लगते शिमला जिले के सुन्नी में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ (Heavy Rain In Karsog) हैं. यहां बस स्टैंड में एचआरटीसी के भवन के पीछे पहाड़ पर से पत्थर खिसक कर छत को तोड़कर अंदर घुस (Landslide in Sunni HRTC Bus stand) गए. गनीमत यह रही कि भूस्खलन आधी रात के समय हुआ जिस समय बस स्टैंड सुनसान पड़ा था. पहाड़ से खिसके पत्थरों की वजह से भवन को नुकसान हुआ है. छत टूटने के साथ-साथ भवन की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

वहीं, शिमला ग्रामीण के क्षेत्रीय प्रबंधक ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सूचित कर दिया है. इस बारे में नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है. इसके अतिरिक्त भविष्य में पहाड़ खिसकने की कहीं और आशंका तो नहीं (Landslide in Sunni) है. इस बारे में भी स्थिति का जायजा लेने को कहा गया है. ताकि बरसात के इस मौसम में भूस्खलन को लेकर सतर्कता बरती जा सके. बता दें की हिमाचल पथ परिवहन निगम का सुन्नी में स्थित बस स्टैंड बहुत बड़े पहाड़ के एकदम नीचे बना है. बस स्टैंड में भवन के पीछे एक बहुत ऊंचा पहाड़ है.

शिमला के सुन्नी में भूस्खलन.

जिससे बरसात के मौसम में यहां पत्थर खिसकने का अंदेशा रहता है. ऐसे में परिवहन निगम ने लोक निर्माण से स्पॉट का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के खतरे की आशंका न रहे. शिमला ग्रामीण के क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर वर्मा का कहना है की सुन्नी बस स्टैंड में भवन के ऊपर मलबा आया है. जिससे छत सहित दीवारों को नुकसान हुआ है. भवन के अंदर आए मलबे को हटाया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से भी इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के तोश नाले में फटा बादल, पुलिया बहने से फंसे कई पर्यटकों के वाहन

शिमला: करसोग विधानसभा की सीमा के साथ लगते शिमला जिले के सुन्नी में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ (Heavy Rain In Karsog) हैं. यहां बस स्टैंड में एचआरटीसी के भवन के पीछे पहाड़ पर से पत्थर खिसक कर छत को तोड़कर अंदर घुस (Landslide in Sunni HRTC Bus stand) गए. गनीमत यह रही कि भूस्खलन आधी रात के समय हुआ जिस समय बस स्टैंड सुनसान पड़ा था. पहाड़ से खिसके पत्थरों की वजह से भवन को नुकसान हुआ है. छत टूटने के साथ-साथ भवन की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

वहीं, शिमला ग्रामीण के क्षेत्रीय प्रबंधक ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सूचित कर दिया है. इस बारे में नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है. इसके अतिरिक्त भविष्य में पहाड़ खिसकने की कहीं और आशंका तो नहीं (Landslide in Sunni) है. इस बारे में भी स्थिति का जायजा लेने को कहा गया है. ताकि बरसात के इस मौसम में भूस्खलन को लेकर सतर्कता बरती जा सके. बता दें की हिमाचल पथ परिवहन निगम का सुन्नी में स्थित बस स्टैंड बहुत बड़े पहाड़ के एकदम नीचे बना है. बस स्टैंड में भवन के पीछे एक बहुत ऊंचा पहाड़ है.

शिमला के सुन्नी में भूस्खलन.

जिससे बरसात के मौसम में यहां पत्थर खिसकने का अंदेशा रहता है. ऐसे में परिवहन निगम ने लोक निर्माण से स्पॉट का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के खतरे की आशंका न रहे. शिमला ग्रामीण के क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर वर्मा का कहना है की सुन्नी बस स्टैंड में भवन के ऊपर मलबा आया है. जिससे छत सहित दीवारों को नुकसान हुआ है. भवन के अंदर आए मलबे को हटाया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से भी इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के तोश नाले में फटा बादल, पुलिया बहने से फंसे कई पर्यटकों के वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.