ETV Bharat / city

4 घंटे तक मलबे में फंसी रही 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला, टांगों पर गिर गई थी लोहे की शटरिंग प्लेट्स

बुजुर्ग महिला कुलवंती के हौसले को सलाम, मलबे में फंसी रही 4 घंटे हिमाचल में बारिश जारी (Rain continues in Himachal) है. वहीं, सुंदरनगर में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को बारिश के चलते भूस्खलन हो (landslide in himachal) गया. इस दौरान 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला मलबे में फंस गई. महिला को 4 घंटे रेस्क्यू के बाद बाहर (rescue of woman in sundernagar) निकाला गया.

कुलवंती की हिम्मत को सलाम
कुलवंती की हिम्मत को सलाम
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 3:06 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल में बारिश जारी (Rain continues in Himachal) है. वहीं, सुंदरनगर में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को बारिश के चलते भूस्खलन हो (landslide in himachal) गया. इस दौरान 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला मलबे में फंस गई. महिला को 4 घंटे रेस्क्यू के बाद बाहर (rescue of woman in sundernagar) निकाला गया. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चांबी के जंगमबाग में महिला 4 घंटों तक मलबे में घुटनों तक फंसी रही. इस दौरान बुजुर्ग महिला का हौसले की सभी ने तारीफ की.

9 सदस्यों ने भागकर जान बचाई: सुंदरनगर में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम पंचायत चांबी के जंगमबाग क्षेत्र में एक मकान साथ लगती पहाड़ी से भूस्खलन (landslide in sunder nager) होने से मकान चपेट में आ गया.मकान में रहने वाले 9 सदस्यों ने अचानक मलबे आने के चलते भागकर जान बचाई. लेकिन इस दौरान परिवार की 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुलवंती मलबे की चपेट में आकर (Elderly woman Kulwanti trapped in debris) फंस गई. कुलवंती घुटनों तक मलबे में दब गई और उनकी टांगों पर मौके पर रखी लोहे की शटरिंग प्लेट्स आ गई.

बुजुर्ग महिला कुलवंती के हौसले को सलाम

बुजुर्ग को टांगों में चोट आई: घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, बीबीएमबी फायर सर्विसेज और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे लंबे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला को मलबे से बाहर निकाला. महिला की टांगों में चोट आई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा (SDM Sundernagar Dharmesh Ramotra) और तहसीलदार जगदीश शर्मा (Sunder nagar Tehsildar Jagdish Sharma) ने खुद पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. घायल महिला को उपचार के लिए बीबीएमबी अस्पताल बीएसएल टाउनशिप (BSL Township Hospital) अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि हिमाचल में 13 (Himachal Weather Updates) अगस्त तक येलो अलर्ट (Yellow alert in Himachal) जारी किया गया है.

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल में बारिश जारी (Rain continues in Himachal) है. वहीं, सुंदरनगर में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को बारिश के चलते भूस्खलन हो (landslide in himachal) गया. इस दौरान 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला मलबे में फंस गई. महिला को 4 घंटे रेस्क्यू के बाद बाहर (rescue of woman in sundernagar) निकाला गया. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चांबी के जंगमबाग में महिला 4 घंटों तक मलबे में घुटनों तक फंसी रही. इस दौरान बुजुर्ग महिला का हौसले की सभी ने तारीफ की.

9 सदस्यों ने भागकर जान बचाई: सुंदरनगर में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम पंचायत चांबी के जंगमबाग क्षेत्र में एक मकान साथ लगती पहाड़ी से भूस्खलन (landslide in sunder nager) होने से मकान चपेट में आ गया.मकान में रहने वाले 9 सदस्यों ने अचानक मलबे आने के चलते भागकर जान बचाई. लेकिन इस दौरान परिवार की 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुलवंती मलबे की चपेट में आकर (Elderly woman Kulwanti trapped in debris) फंस गई. कुलवंती घुटनों तक मलबे में दब गई और उनकी टांगों पर मौके पर रखी लोहे की शटरिंग प्लेट्स आ गई.

बुजुर्ग महिला कुलवंती के हौसले को सलाम

बुजुर्ग को टांगों में चोट आई: घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, बीबीएमबी फायर सर्विसेज और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे लंबे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला को मलबे से बाहर निकाला. महिला की टांगों में चोट आई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा (SDM Sundernagar Dharmesh Ramotra) और तहसीलदार जगदीश शर्मा (Sunder nagar Tehsildar Jagdish Sharma) ने खुद पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. घायल महिला को उपचार के लिए बीबीएमबी अस्पताल बीएसएल टाउनशिप (BSL Township Hospital) अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि हिमाचल में 13 (Himachal Weather Updates) अगस्त तक येलो अलर्ट (Yellow alert in Himachal) जारी किया गया है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.