मंडी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने मोदी सरकार से एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांगा है. एयर स्ट्राइक में 300 से अधिक उग्रवादी मारे गए इस बात का पुख्ता प्रमाण मोदी देश की जनता को दें. एयर फोर्स के उच्च अधिकारी ने मारे गए उग्रवादियों के बारे में अनभिज्ञता जताई है.
बता दें कि रविवार को कौल सिंह ने रविवार को विधायक जवाहर ठाकुर की गृह पंचायत कोटाधार से चलो पंचायत की ओर कार्यक्रम का आगाज किया. कौल सिंह ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी सरकार को दो महीने शेष बचे हैं. मोदी सरकार का इंजन हांफ गया है और जयराम सरकार का इंजन स्टार्ट नहीं हो पाया है.पड्डल मैदान में जो वायदे 2014 में नरेंद्र मोदी ने किए थे, एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ.
पूर्व मंत्री कौल सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में भ्र्ष्टाचार परचून में नहीं थोक में किए हैं. राफेल डील सबसे बड़ा घोटाला मोदी सरकार का है. राफेल डील को लेकर मोदी सरकार ने झूठे तथ्य सुप्रीम कोर्ट में रखे, जिस कारण मामला दोबारा खुल गया है. नोटबन्दी और कालेधन को मोदी सरकार ने आतंकवाद पर प्रहार बताया था, लेकिन आज मोदी सरकार के कार्यकाल में 1500 से अधिक सैनिक हमारे शहीद हुए हैं. कौल सिंह ठाकुर ने उग्रावाद का मुख्य कारण भाजपा बताया है.