ETV Bharat / city

रात के 1 बजे प्रधान खेम सिंह ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाली थी चेतावनी, लेकिन 2 बजे खुद पर आ गई आपदा - काशन गांव में सीएम जयराम ठाकुर

मंडी के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत काशन का प्रधान खेम सिंह खुद पर आने वाली विपदा से बेखकर रात को भी लोगों को सचेत करने में जुटा रहा. प्रधान खेम सिंह ने पंचायत के लोगों के (8 people died in Kashan village) साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अलर्ट का मैसेज डाला था. खेम सिंह को सिंघू के नाम से भी जाना जाता था. रात करीब 1 बजकर 7 मिनट पर खेम सिंह ने इस ग्रुप में प्रशासन की तरफ से जारी अलर्ट और अगले दिन स्कूल में अवकाश का मैसेज डाला था. इसके बाद रात करीब 2 बजे खेम सिंह के अपने ही घर पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा.

8 people died in Kashan village
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 4:48 PM IST

मंडी: जिला मंडी के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत काशन का प्रधान खेम सिंह खुद पर आने वाली विपदा से बेखकर रात को भी लोगों को सचेत करने में जुटा रहा. 19 और 20 अगस्त की रात को प्रधान खेम सिंह ने पंचायत के लोगों के (8 people died in Kashan village) साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अलर्ट का मैसेज डाला था. इसका खुलासा उस ग्रुप से लिए गए स्क्रीनशॉट से हुआ है.

8 people died in Kashan village
व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधान खेम सिंह द्वारा डाला गया मैसेज.

खेम सिंह को सिंघू के नाम से भी जाना जाता था. रात करीब 1 बजकर 7 मिनट पर खेम सिंह ने इस ग्रुप में प्रशासन की तरफ से जारी अलर्ट और अगले दिन स्कूल में अवकाश का मैसेज डाला था. इसके बाद रात करीब 2 बजे खेम सिंह के अपने ही घर पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा. इस हादसे में प्रधान खेम सिंह उसकी धर्मपत्नी, दो बच्चे व ससुर और छोटे भाई की पत्नी और दो बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई. स्थानीय निवासी मनोज शर्मा और मुकेश चंदेल ने बताया कि प्रधान खेम सिंह रात को भी लोगों को सचेत करने में जुटा रहा, लेकिन आपदा ने उसी को परिवार सहित निगल दिया, जोकि एक दुखद घटना है.

वीडियो.

वहीं, आज सीएम जयराम ठाकुर और नाचन (Kashan village incident) के विधायक विनोद कुमार ने भी दिवंगत प्रधान के घर पर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रधान की अपनी पंचायत के लोगों के प्रति संजीदगी का बखान किया. उन्होंने कहा कि आपदा के कारण जान गंवाने वालों की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता. इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात भी की. मुलाकात करने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि हिमाचल में बारिश के कारण प्रदेश में हुए भारी नुकसान की जानकारी केंद्र सरकार को दे दी गई है और जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से एक टीम प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन करने आएगी. केंद्र सरकार से टीम को जल्द भेजने का आग्रह भी किया है.

8 people died in Kashan village
प्रधान खेम सिंह की पत्नी व बच्चे.

ये भी पढे़ं- मंडी के काशन गांव पहुंचे CM जयराम, नुकसान का लिया जायजा, प्रभावितों से की मुलाकात

मंडी: जिला मंडी के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत काशन का प्रधान खेम सिंह खुद पर आने वाली विपदा से बेखकर रात को भी लोगों को सचेत करने में जुटा रहा. 19 और 20 अगस्त की रात को प्रधान खेम सिंह ने पंचायत के लोगों के (8 people died in Kashan village) साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अलर्ट का मैसेज डाला था. इसका खुलासा उस ग्रुप से लिए गए स्क्रीनशॉट से हुआ है.

8 people died in Kashan village
व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधान खेम सिंह द्वारा डाला गया मैसेज.

खेम सिंह को सिंघू के नाम से भी जाना जाता था. रात करीब 1 बजकर 7 मिनट पर खेम सिंह ने इस ग्रुप में प्रशासन की तरफ से जारी अलर्ट और अगले दिन स्कूल में अवकाश का मैसेज डाला था. इसके बाद रात करीब 2 बजे खेम सिंह के अपने ही घर पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा. इस हादसे में प्रधान खेम सिंह उसकी धर्मपत्नी, दो बच्चे व ससुर और छोटे भाई की पत्नी और दो बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई. स्थानीय निवासी मनोज शर्मा और मुकेश चंदेल ने बताया कि प्रधान खेम सिंह रात को भी लोगों को सचेत करने में जुटा रहा, लेकिन आपदा ने उसी को परिवार सहित निगल दिया, जोकि एक दुखद घटना है.

वीडियो.

वहीं, आज सीएम जयराम ठाकुर और नाचन (Kashan village incident) के विधायक विनोद कुमार ने भी दिवंगत प्रधान के घर पर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रधान की अपनी पंचायत के लोगों के प्रति संजीदगी का बखान किया. उन्होंने कहा कि आपदा के कारण जान गंवाने वालों की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता. इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात भी की. मुलाकात करने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि हिमाचल में बारिश के कारण प्रदेश में हुए भारी नुकसान की जानकारी केंद्र सरकार को दे दी गई है और जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से एक टीम प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन करने आएगी. केंद्र सरकार से टीम को जल्द भेजने का आग्रह भी किया है.

8 people died in Kashan village
प्रधान खेम सिंह की पत्नी व बच्चे.

ये भी पढे़ं- मंडी के काशन गांव पहुंचे CM जयराम, नुकसान का लिया जायजा, प्रभावितों से की मुलाकात

Last Updated : Aug 22, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.