ETV Bharat / city

करसोग में वाया शियोग बस सेवा होगी बहाल, ग्रामीणों को 19 महीने बाद फिर मिलेगी बस सुविधा - bus facility in karsog

वाया शियोग भेजी जा रही बस सेवा पिछले करीब 19 महीने से बंद है. ऐसे में लोग विभिन्न मंचों के माध्यम से बस सेवा को बहाल करने की मांग उठा रहे थे, जो अब जल्द ही पूरी हो सकती है. करसोग डिपो के आरएम (karsog via shiyog bus service will start) पीयूष शर्मा का कहना है कि लोगों की सुविधा को देखते हुए वाया शियोग बस सेवा को बहाल किया जाएगा. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

bus stand karsog
बस अड्डा करसोग
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:25 PM IST

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में 19 महीने बाद वाया शियोग बस सेवा बहाल होगी. हिमाचल परिवहन निगम के इस निर्णय से ग्रामीणों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी. यहां करसोग डिपो के तहत वाया शियोग भेजी जा रही बस सेवा पिछले करीब 19 महीने से बंद है. हिमाचल परिवहन निगम ने पांच साल तक रूट पर बस भेजने के बाद अचानक फरवरी 2021 में सेवा को बंद कर दिया था. जिस कारण स्थानीय जनता पिछले डेढ़ साल से भारी दिक्कतों का सामना कर रही है.

ऐसे में लोग विभिन्न मंचों के माध्यम से बस सेवा को बहाल करने की मांग उठा रहे थे, जो अब जल्द ही पूरी हो सकती है. इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक ने जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि सरकार के (karsog via shiyog bus service will start) आदेशों पर करसोग से परलोग रूट पर भेजी जाने वाली बस सेवा को वाया शियोग होकर भेजा जा रहा था, लेकिन चार साल बाद करसोग-परसोग बस को हटाकर इसकी जगह रौड़ीधार बस को वाया शियोग भेजने के आदेश जारी किए गए.

इस बीच कुछ समय तक बस चलाने के बाद करीब डेढ़ साल पहले रौड़ीधार बस को भी वाया शियोग से हटाकर अब जस्सल होकर भेजा जा रहा है. ऐसे फरवरी 2021 से शियोग सहित शरन, चसी व दलोट गांव की जनता काफी परेशानियों का सामना कर रही है. नोडल युवक मंडल सांवीधार ने इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाया. युवक मंडल के प्रधान राजेश शर्मा का कहना है कि शियोग तक सड़क की हालत बिल्कुल सही है.

लोक निर्माण विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए सड़क निर्माण पर लाखों रुपए खर्च किए हैं. लेकिन बस सेवा बंद होने से इसका जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है. ऐसे में फिर से वाया शियोग होकर बस (karsog via shiyog bus service will start) आरंभ की जानी चाहिए. करसोग डिपो के आरएम पीयूष शर्मा का कहना है कि लोगों की सुविधा को देखते हुए वाया शियोग बस सेवा को बहाल किया जाएगा. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: चाबा पेयजल परियोजना के पंपिंग स्टेशन में भारी भूस्खलन, 6 करोड़ का नुकसान

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में 19 महीने बाद वाया शियोग बस सेवा बहाल होगी. हिमाचल परिवहन निगम के इस निर्णय से ग्रामीणों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी. यहां करसोग डिपो के तहत वाया शियोग भेजी जा रही बस सेवा पिछले करीब 19 महीने से बंद है. हिमाचल परिवहन निगम ने पांच साल तक रूट पर बस भेजने के बाद अचानक फरवरी 2021 में सेवा को बंद कर दिया था. जिस कारण स्थानीय जनता पिछले डेढ़ साल से भारी दिक्कतों का सामना कर रही है.

ऐसे में लोग विभिन्न मंचों के माध्यम से बस सेवा को बहाल करने की मांग उठा रहे थे, जो अब जल्द ही पूरी हो सकती है. इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक ने जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि सरकार के (karsog via shiyog bus service will start) आदेशों पर करसोग से परलोग रूट पर भेजी जाने वाली बस सेवा को वाया शियोग होकर भेजा जा रहा था, लेकिन चार साल बाद करसोग-परसोग बस को हटाकर इसकी जगह रौड़ीधार बस को वाया शियोग भेजने के आदेश जारी किए गए.

इस बीच कुछ समय तक बस चलाने के बाद करीब डेढ़ साल पहले रौड़ीधार बस को भी वाया शियोग से हटाकर अब जस्सल होकर भेजा जा रहा है. ऐसे फरवरी 2021 से शियोग सहित शरन, चसी व दलोट गांव की जनता काफी परेशानियों का सामना कर रही है. नोडल युवक मंडल सांवीधार ने इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाया. युवक मंडल के प्रधान राजेश शर्मा का कहना है कि शियोग तक सड़क की हालत बिल्कुल सही है.

लोक निर्माण विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए सड़क निर्माण पर लाखों रुपए खर्च किए हैं. लेकिन बस सेवा बंद होने से इसका जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है. ऐसे में फिर से वाया शियोग होकर बस (karsog via shiyog bus service will start) आरंभ की जानी चाहिए. करसोग डिपो के आरएम पीयूष शर्मा का कहना है कि लोगों की सुविधा को देखते हुए वाया शियोग बस सेवा को बहाल किया जाएगा. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: चाबा पेयजल परियोजना के पंपिंग स्टेशन में भारी भूस्खलन, 6 करोड़ का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.