करसोग: उपमंडल करसोग की पुलिस टीम ने ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों पर शिकंजा (Karsog police cut challan) कस दिया है. यहां वीरवार को डीएसपी ने पुलिस जवानों के साथ सड़क पर उतरकर कुछ ही घंटों में 30 चालान काटे. जिससे बेलगाम हो रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने करसोग शिमला मुख्यमार्ग पर नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों को न मानने वालों पर कानून का खूब डंडा चलाया. इस दौरान पुलिस ने सीट बेल्ट न पहनने, बिना हेलमेट व ओवर स्पीड आदि की लापरवाही ( Action Against traffic rules violators) करने पर चालान काटे. ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर बहुत से वाहन चालक अब सतर्क हो गए हैं.
पुलिस को करसोग के अतिरिक्त चुराग, केलोधार, पांगणा व तत्तापानी के मुख्य बाजारों में भी नाका लगाने के आदेश दिए गए हैं, ताकि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवेहलना न कर सके. बता दें कि करसोग में बहुत से वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना (Violation of traffic rules in Karsog) कर रहे हैं.
ऐसे लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस कई बार जागरूकता अभियान चला चुकी है, लेकिन इसके बाद भी कई वाहन चालक नियमों को हल्के में ले रहे थे. ऐसे में डीएसपी ने खुद सड़क पर उतरकर बेलगाम वाहन चालकों के (traffic rules violators in Karsog) खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है वहीं, आम आदमी ने पुलिस के अभियान को सराहा है.
डीएसपी गीतांजली ठाकुर (DSP Geetanjali Thakur) ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने के जुर्म में 30 वाहन चालकों के चालान काटे गए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अभियान जारी रहेगा. इस बारे में जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा सत्र कल से, पक्ष -विपक्ष के हल्ले से तपेगा तपोवन