मंडीः करसोग में जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाने के लिए स्थानीय विधायक ने लोगों से समर्थन मांगा है. प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. जिसमें उन्होंने लोगों से एक दिन घर से बाहर न निकले को कहा हैं.
ताकि कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके. इसको देखते हुए शनिवार को विधायक हीरा लाल ने खुद मोर्चा संभालते हुए करसोग के लोगों से प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग मांगा है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के एक पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से अन्य लोगों में फैल सकता है. इसलिए कोरोना से बचने के लिए उचित दूरी बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों से अपील हैं कि संक्रमण से बचने के लिए घरों से कम ही बाहर निकले.
विधायक हीरा लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को संदेश दिया है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू रहेगा.जिसमें सभी लोगों से अपील की गई हैं कि वे घरों से बाहर न निकलें. इसके साथ एक दो सप्ताह संयम से काम लें. उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग तो बिल्कुल भी घरों से बाहर न निकलें.
ये भी पढ़ेंः किन्नौर में मनाही के बावजूद होटल में ठहराया पर्यटक, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश