ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव के लिए एक्शन मोड में करसोग ब्लॉक कांग्रेस, बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू - करसोग ब्लॉक कांग्रेस

प्रदेश में पांच महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक्शन मोड (Karsog Block Congress Committee meeting) में आ गई है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुए लोक सभा उप चुनाव में मिली विजय को कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में भी दोहराना चाहतीं है. इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा क्षेत्र के सभी 107 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का अभियान शुरू कर दिया है.

Karsog Block Congress Committee meeting
करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:43 AM IST

मंडी: प्रदेश में पांच महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक्शन मोड (Karsog Block Congress Committee meeting) में आ गई है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुए लोक सभा उप चुनाव में मिली विजय को कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में भी दोहराना चाहतीं है. इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा क्षेत्र के सभी 107 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का अभियान शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने जिला परिषद सांवीधार वार्ड की मैहरन, स्वा माहूं, घैनी शैंधल, सरतेयोला व कांडी सपनोट पंचायत के अंतर्गत सात बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के साथ विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए. इसके अतिरिक्त कार्यकर्ताओं को एक सप्ताह के भीतर बूथ कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजय दिलाई जा सके.

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी तीखे प्रहार किए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है. इस दौरान जितनी भी घोषणाएं हुई है, वे सब झूठ का पुलिंदा साबित हुई है. ऐसे में आम जनता भाजपा सरकार से परेशान है. उन्होंने कहा कि जनता सत्ता परिवर्तन का पूरा मूढ बना चुकी है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित है.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को भी आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए. पृथी सिंह नेगी ने कहा की प्रदेश में जब भी कांग्रेस की सरकार रही है, करसोग विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने करसोग में केंद्रीय विद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज न खोले जाने पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के महासचिव अशोक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

मंडी: प्रदेश में पांच महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक्शन मोड (Karsog Block Congress Committee meeting) में आ गई है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुए लोक सभा उप चुनाव में मिली विजय को कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में भी दोहराना चाहतीं है. इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा क्षेत्र के सभी 107 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का अभियान शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने जिला परिषद सांवीधार वार्ड की मैहरन, स्वा माहूं, घैनी शैंधल, सरतेयोला व कांडी सपनोट पंचायत के अंतर्गत सात बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के साथ विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए. इसके अतिरिक्त कार्यकर्ताओं को एक सप्ताह के भीतर बूथ कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजय दिलाई जा सके.

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी तीखे प्रहार किए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है. इस दौरान जितनी भी घोषणाएं हुई है, वे सब झूठ का पुलिंदा साबित हुई है. ऐसे में आम जनता भाजपा सरकार से परेशान है. उन्होंने कहा कि जनता सत्ता परिवर्तन का पूरा मूढ बना चुकी है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित है.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को भी आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए. पृथी सिंह नेगी ने कहा की प्रदेश में जब भी कांग्रेस की सरकार रही है, करसोग विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने करसोग में केंद्रीय विद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज न खोले जाने पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के महासचिव अशोक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.