ETV Bharat / city

करसोग भाजपा मंडल का दावा, मंडी उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेगी भाजपा

करसोग भाजपा मंडल की बैठक मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा उम्मीदवार का उत्साह बढ़ाने के लिए करसोग से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मंडी जाएंगे. करसोग मंडल ने इन उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 35 हजार की लीड का लक्ष्य रखा है.

मंडी उपचुनाव
करसोग भाजपा मंडल
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 7:03 PM IST

करसोग/मंडी: प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है. मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह के नाम की घोषणा के एक दिन बाद ही बुधवार को करसोग भाजपा मंडल की बैठक मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें सात अक्टूबर को भाजपा उम्मीदवार की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा उम्मीदवार का उत्साह बढ़ाने के लिए करसोग से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मंडी जाएंगे. भाजपा मंडल ने वर्ष 2019 में हुए लोक सभा चुनाव में भाजपा को मिली बढ़त का पिछला रिकॉर्ड तोड़ने पर भी मंथन किया.

करसोग में सभी 2762 पन्ना प्रमुखों को लोकसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. ताकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली 26,860 वोटों की लीड को बढ़ाया जा सके. करसोग मंडल ने इन उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 35 हजार की लीड का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में कूदने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने जा रहा उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी संसदीय क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और मंडी उनका गृह जिला है. ऐसे में भाजपा का लक्ष्य न केवल उपचुनाव जीतना है बल्कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा की 4,05,459 वोटों से हुई जीत के मार्जिन को बढ़ाने का भी है. इससे पार्टी के अंदर जयराम ठाकुर का कद तय होगा. इसके साथ ही भाजपा अपने चार साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जो दावा कर रही है, उस पर भी जनता की मुहर लगेगी. हालांकि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मद्दों को लेकर उपचुनाव में उतरी कांग्रेस से जीतना भाजपा के लिए चुनौती रहेगी.

मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर का कहना है कि, भाजपा विकास के नाम पर उपचुनाव में जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यकाल में करसोग में बहुत से विकास कार्य हुए हैं. मुख्यमंत्री ने जनता की हर मांग को पूरा किया है. ऐसे में इस बार उपचुनाव में भाजपा मंडल 35 हजार लीड के लक्ष्य को लेकर चुनाव में उतरेगा.


बता दें कि वर्ष 2019 में हुए लोक सभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा को करसोग से 39,035 वोट पड़े थे, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा को 12,175 मत पड़े थे. ऐसे में करसोग से भाजपा को 26,860 वोटों की रिकॉर्ड लीड मिली थी.

ये भी पढ़ें: BJP मोदी के नाम पर वोट मांग सकती है तो कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नाम पर क्यों नहीं- विक्रमादित्य

करसोग/मंडी: प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है. मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह के नाम की घोषणा के एक दिन बाद ही बुधवार को करसोग भाजपा मंडल की बैठक मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें सात अक्टूबर को भाजपा उम्मीदवार की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा उम्मीदवार का उत्साह बढ़ाने के लिए करसोग से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मंडी जाएंगे. भाजपा मंडल ने वर्ष 2019 में हुए लोक सभा चुनाव में भाजपा को मिली बढ़त का पिछला रिकॉर्ड तोड़ने पर भी मंथन किया.

करसोग में सभी 2762 पन्ना प्रमुखों को लोकसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. ताकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली 26,860 वोटों की लीड को बढ़ाया जा सके. करसोग मंडल ने इन उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 35 हजार की लीड का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में कूदने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने जा रहा उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी संसदीय क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और मंडी उनका गृह जिला है. ऐसे में भाजपा का लक्ष्य न केवल उपचुनाव जीतना है बल्कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा की 4,05,459 वोटों से हुई जीत के मार्जिन को बढ़ाने का भी है. इससे पार्टी के अंदर जयराम ठाकुर का कद तय होगा. इसके साथ ही भाजपा अपने चार साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जो दावा कर रही है, उस पर भी जनता की मुहर लगेगी. हालांकि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मद्दों को लेकर उपचुनाव में उतरी कांग्रेस से जीतना भाजपा के लिए चुनौती रहेगी.

मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर का कहना है कि, भाजपा विकास के नाम पर उपचुनाव में जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यकाल में करसोग में बहुत से विकास कार्य हुए हैं. मुख्यमंत्री ने जनता की हर मांग को पूरा किया है. ऐसे में इस बार उपचुनाव में भाजपा मंडल 35 हजार लीड के लक्ष्य को लेकर चुनाव में उतरेगा.


बता दें कि वर्ष 2019 में हुए लोक सभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा को करसोग से 39,035 वोट पड़े थे, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा को 12,175 मत पड़े थे. ऐसे में करसोग से भाजपा को 26,860 वोटों की रिकॉर्ड लीड मिली थी.

ये भी पढ़ें: BJP मोदी के नाम पर वोट मांग सकती है तो कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नाम पर क्यों नहीं- विक्रमादित्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.