ETV Bharat / city

शारदीय नवरात्रि 2022: माता कामक्षा मंदिर में अष्टमी की रात को लगता है मेला - Kamakhya Mata in Kanchipuram

शारदीय नवरात्रि 2022, इस बार 26 सितंबर से शुरू होगी. हिमाचल के करसोग में विराजमान माता कामक्षा यानि कामाख्या में साल भर में एक बार अष्टमी की मध्य रात्रि में मेला लगता (Navratri Ashtami Fair in Karsog) है. माना जाता है कि इस दिन स्थानीय गांव के किसी एक व्यक्ति में माता जागृत होती है. जिसके बाद माता कामाक्षा आधी रात को दोनों और पहाड़ियों में विराजमान जोगनियों की परिक्रमा कर सुबह तक वापस मंदिर में लौटती है. (Kamaksha Temple of Himachal ) पढ़ें पूरी खबर...

देवी कामाक्षा
देवी कामाक्षा
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:23 AM IST

करसोग/मंडी: हिमाचल को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद कई मंदिर आज भी अपने में गहरे रहस्य समेटे हुए हैं. ऐसा ही एक प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर जिला मंडी के तहत चारों ओर से हरे -हरे विशालकाय पेड़ों से घिरी खूबसूरत करसोग वैली में है. करसोग मुख्यालय से कुछ दूरी पर काओ नामक स्थान पर पांडवों के काल से संबंध रखने वाला मंदिर शिल्प कला का उत्कृष्ट उदाहरण है. ये प्रसिद्ध मंदिर माता कामाक्षा (कामाख्या ) के नाम से प्रसिद्ध (Kamaksha Temple in Karsog) है.

कामाक्षा 10 महाविद्याओं की देवी: हर मनोकामना को पूर्ण करने वाली कामाक्षा को 10 महाविद्याओं की देवी भी कहा जाता है. लकड़ी पर नक्काशी से बने इस प्रसिद्ध मंदिर में माता अष्ट धातु की मूर्ति के रूप में विराजमान है. देश भर में कामाक्षा माता के केवल 3 ही मंदिर है. जहां अलग -अलग रूपों में माता की पूजा होती है. बताया जाता है कि सती जहां पर टुकड़ों के रूप में गिरी थी, वहां माता के प्रसिद्ध मंदिर विद्यमान है.

माता कामक्षा मंदिर करसोग हिमाचल प्रदेश

असम और कांचीपुरम में विराजमान मां: इसमें मुख्य मंदिर भारत के उत्तर पूर्वी दिशा में अवस्थित असम में है. यहां इस मंदिर को कामाख्या नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि यहां सत्ती के शरीर का एक टुकड़ा योनि रूप में गिरा था इसलिए असम में माता को योनि रूप में कामाख्या के नाम से जाना जाता है. दूसरा मंदिर कांचीपुरम में स्थित है. जहां माता को ज्योति रूप पूजा जाता और माता को कामाक्षी कहा जाता है. (Kamakhya Mata in Assam)

करसोग में तीसरा स्थान:. माता का तीसरा स्थान करसोग के काओ में (Kamaksha Temple in Himachal) है. यहां मां कामाक्षा माता महिषासुर मर्दिनी के रूप में विद्यमान है. यहां माता को कामाक्षा नाम से पूजा जाता है. कामाक्षा मतलब हर कार्य को पूर्ण करने वाली. साल भर प्रदेश सहित देश भर से श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं.

शारदीय नवरात्रि में विशेष महत्व: शारदीय नवरात्रि में माता के दर्शनों का विशेष महत्व (Shardiya Navratri 2022) है. हिमाचल के एक मात्र मुख्य मंदिर में शारदीय नवरात्र में अष्टमी की मध्य रात्रि में माता का मेला लगता (Navratri Ashtami Fair in Karsog) है. इस दिन साल में एक बार ही मंदिर में उपस्थित स्थानीय गांव के किसी एक व्यक्ति में माता जागृत होती है. जिसके बाद माता कामाक्षा आधी रात को दोनों और पहाड़ियों में विराजमान जोगनियों की परिक्रमा कर सुबह तक वापस मंदिर में लौटती है.

अष्टमी की रात मां देती दर्शन: इस दौरान माता के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. माना जाता है कि अष्टमी की रात माता दर्शन देती है और मां के दर्शन करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. मंदिर में ही माता का अलग से एक शयन कक्ष भी है. बताया जाता है कि कुछ साल पहले तक माता रात के समय रोज शयन कक्ष में आराम करती थी, अगली सुबह जब शयन कक्ष को खोला जाता था तो बिस्तर पर सिलवटें साफ नजर आती थी.

भगवान परशुराम ने की तपस्या: मान्यता ये भी हैं कि सबसे पहले भगवान परशुराम ने काओ में माता कामाक्षा तपस्या की थी. इसलिए काओ को भगवान परशुराम की तपोस्थली भी कहा जाता (Parashurama penance in Himachal Kamaksha temple) है. कामाक्षा माता मंदिर के पुजारी तनिश शर्मा का कहना है कि कामाक्षा माता को दस महाविद्याओं की देवी कहा जाता है. मंदिर में सच्चे मन से आने वाले हर भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करती है. उन्होंने बताया की हिमाचल में माता कामाक्षा का यही एक मात्र प्राचीन मंदिर है. (karsog Kamaksha Temple Priest Tanish Sharma)

अष्टमी की रात माता का मेला: उन्होंने बताया हर साल शारदीय नवरात्र में मंदिर में अष्टमी की रात माता का मेला लगता है. माता साल में एक बार किसी व्यक्ति में आकर भक्तों को दर्शन देती है. मेले की रात को दूर दराज से श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में कामाक्षा मां के दर्शन करने के लिए भक्त साल भर आते हैं.

ये भी पढ़ें : शारदीय नवरात्रि 2022: शारदीय नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व, गुप्त नवरात्रि में भी होती है मां दुर्गा की साधना

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2022: इस साल हाथी पर सवार होकर आएंगी मां, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

करसोग/मंडी: हिमाचल को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद कई मंदिर आज भी अपने में गहरे रहस्य समेटे हुए हैं. ऐसा ही एक प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर जिला मंडी के तहत चारों ओर से हरे -हरे विशालकाय पेड़ों से घिरी खूबसूरत करसोग वैली में है. करसोग मुख्यालय से कुछ दूरी पर काओ नामक स्थान पर पांडवों के काल से संबंध रखने वाला मंदिर शिल्प कला का उत्कृष्ट उदाहरण है. ये प्रसिद्ध मंदिर माता कामाक्षा (कामाख्या ) के नाम से प्रसिद्ध (Kamaksha Temple in Karsog) है.

कामाक्षा 10 महाविद्याओं की देवी: हर मनोकामना को पूर्ण करने वाली कामाक्षा को 10 महाविद्याओं की देवी भी कहा जाता है. लकड़ी पर नक्काशी से बने इस प्रसिद्ध मंदिर में माता अष्ट धातु की मूर्ति के रूप में विराजमान है. देश भर में कामाक्षा माता के केवल 3 ही मंदिर है. जहां अलग -अलग रूपों में माता की पूजा होती है. बताया जाता है कि सती जहां पर टुकड़ों के रूप में गिरी थी, वहां माता के प्रसिद्ध मंदिर विद्यमान है.

माता कामक्षा मंदिर करसोग हिमाचल प्रदेश

असम और कांचीपुरम में विराजमान मां: इसमें मुख्य मंदिर भारत के उत्तर पूर्वी दिशा में अवस्थित असम में है. यहां इस मंदिर को कामाख्या नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि यहां सत्ती के शरीर का एक टुकड़ा योनि रूप में गिरा था इसलिए असम में माता को योनि रूप में कामाख्या के नाम से जाना जाता है. दूसरा मंदिर कांचीपुरम में स्थित है. जहां माता को ज्योति रूप पूजा जाता और माता को कामाक्षी कहा जाता है. (Kamakhya Mata in Assam)

करसोग में तीसरा स्थान:. माता का तीसरा स्थान करसोग के काओ में (Kamaksha Temple in Himachal) है. यहां मां कामाक्षा माता महिषासुर मर्दिनी के रूप में विद्यमान है. यहां माता को कामाक्षा नाम से पूजा जाता है. कामाक्षा मतलब हर कार्य को पूर्ण करने वाली. साल भर प्रदेश सहित देश भर से श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं.

शारदीय नवरात्रि में विशेष महत्व: शारदीय नवरात्रि में माता के दर्शनों का विशेष महत्व (Shardiya Navratri 2022) है. हिमाचल के एक मात्र मुख्य मंदिर में शारदीय नवरात्र में अष्टमी की मध्य रात्रि में माता का मेला लगता (Navratri Ashtami Fair in Karsog) है. इस दिन साल में एक बार ही मंदिर में उपस्थित स्थानीय गांव के किसी एक व्यक्ति में माता जागृत होती है. जिसके बाद माता कामाक्षा आधी रात को दोनों और पहाड़ियों में विराजमान जोगनियों की परिक्रमा कर सुबह तक वापस मंदिर में लौटती है.

अष्टमी की रात मां देती दर्शन: इस दौरान माता के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. माना जाता है कि अष्टमी की रात माता दर्शन देती है और मां के दर्शन करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. मंदिर में ही माता का अलग से एक शयन कक्ष भी है. बताया जाता है कि कुछ साल पहले तक माता रात के समय रोज शयन कक्ष में आराम करती थी, अगली सुबह जब शयन कक्ष को खोला जाता था तो बिस्तर पर सिलवटें साफ नजर आती थी.

भगवान परशुराम ने की तपस्या: मान्यता ये भी हैं कि सबसे पहले भगवान परशुराम ने काओ में माता कामाक्षा तपस्या की थी. इसलिए काओ को भगवान परशुराम की तपोस्थली भी कहा जाता (Parashurama penance in Himachal Kamaksha temple) है. कामाक्षा माता मंदिर के पुजारी तनिश शर्मा का कहना है कि कामाक्षा माता को दस महाविद्याओं की देवी कहा जाता है. मंदिर में सच्चे मन से आने वाले हर भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करती है. उन्होंने बताया की हिमाचल में माता कामाक्षा का यही एक मात्र प्राचीन मंदिर है. (karsog Kamaksha Temple Priest Tanish Sharma)

अष्टमी की रात माता का मेला: उन्होंने बताया हर साल शारदीय नवरात्र में मंदिर में अष्टमी की रात माता का मेला लगता है. माता साल में एक बार किसी व्यक्ति में आकर भक्तों को दर्शन देती है. मेले की रात को दूर दराज से श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में कामाक्षा मां के दर्शन करने के लिए भक्त साल भर आते हैं.

ये भी पढ़ें : शारदीय नवरात्रि 2022: शारदीय नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व, गुप्त नवरात्रि में भी होती है मां दुर्गा की साधना

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2022: इस साल हाथी पर सवार होकर आएंगी मां, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

Last Updated : Sep 23, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.