सरकाघाट/मंडीः 'केंद्र सरकार की ओर से कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी देने और जयराम सरकार द्वारा कंगना को सुरक्षा देने के बाद हम बीजेपी के साथ हैं.' ये बातें कंगना की मां आशा रनौत ने कहीं. गुरुवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मंडी के भांबला में बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रणौत के समर्थन में रैली निकाली. इसके बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कंगना के भांबला स्थित घर पर पहुंचे.
इस दौरान सभी कंगना की मां से मिले और उन्हें देश कंगना के साथ है और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कंगना सरकाघाट और प्रदेश की निडर बेटी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
वहीं, इस दौरान कंगना की मां आशा रनौत ने कहा कि मोदी सरकार और जयराम सरकार का दिल से आभार जताते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में ही था, लेकिन अब मोदी सरकार ने परिवार का दिल जीत लिया है. इसलिए अब वे बीजेपी के साथ हैं.
बता दें कि कंगना रनौत का परिवार एक राजनीतिक परिवार भी है. इनके दादा सरकाघाट क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं और लंबे समय से वह कांग्रेस के साथ जुड़े रहे हैं. वहीं, कंगना कई बार परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती आई हैं. कंगना रनौत से कई बार मीडिया द्वारा यह सवाल जरूर पूछा जाता है कि क्या वह राजनीति में आना चाहती हैं, लेकिन हर बार कंगना रनौत इस सवाल के जवाब को टाल जाती हैं.
ये भी पढे़ं- दफ्तर पहुंचीं कंगना, बीएमसी की कार्रवाई पर 22 तक टली सुनवाई
ये भी पढे़ं- कंगना के समर्थन में सीएम का ट्वीट, बोले: हिमाचल की बेटी का अपमान नहीं सहेंगे