मंडी: अटल रोहतांग टनल में शिलान्यास पट्टिका हटाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर में इस मामले को लेकर सियासत गर्मा चुकी है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल ने इसे प्रदेश सरकार की घटिया मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि जल्द सम्मान पूर्वक शिलान्यास पट्टिका को रोहतांग टनल में स्थापित नहीं किया गया तो प्रदेश भर में कांग्रेस जन आंदोलन चलाकर अपनी मांगों को पूरा करवाएगी.
जोगिंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को डॉ. राकेश धरवाल की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अटल रोहतांग टनल में कांगेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को पुनः स्थापित करने के लिए उपमंडल अधिकारी जोगिंद्रनगर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राकेश धरवाल ने कहा कि 28 जून 2010 को रोहतांग टनल का शिलान्यास यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने धुंधी में किया था. 3 अक्टूबर को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टनल का उद्घाटन किया लेकिन उद्घाटन के समय मोदी ने अपना भाषण को सिर्फ एक पार्टी तक ही सीमित रखा जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में टनल के लिए बजट भी उपलब्ध करवाया था.
सोनिया गांधी ने प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की उपस्थिति में इस टनल का शिलान्यास किया था लेकिन उद्घाटन के समय प्रदेश की बीजेपी सरकार ने शिलान्यास की पट्टिका को नहीं लगाया है. सरकार को उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अटल टनल के उद्घाटन के समय जो बर्ताव किया है वो दुर्भाग्य पूर्ण है जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है.
डॉ. राकेश धरवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिलान्यास पट्टिका को अटल टनल में उचित स्थान में शीघ्र स्थापित नहीं करती है तो कांग्रेस सड़कों में उतर कर इसका विरोध प्रकट कर धरना प्रदर्शन करेगी. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राकेश धरवाल, राजेंदर चैहान, रविन्द्रपाल ठाकुर, लक्की ठाकुर, रमण बहल, पान सिंह, राकेश कुमार, यू एस कटवाल, विपेश ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.