धर्मपुर/मंडीः प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई हैं. ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश का तीन साल का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐसी स्कीमों को स्वीकृत करवा दिया जो कि आजतक कभी नहीं हुई. 900 करोड़ रुपये की योजना पीने के पानी की केंद्र के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से प्रदेश को हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने स्वीकृत करवाई है, जिसके टैंडर फरवरी महीने में हो जायेगें.
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि पिछले 20 सालों के कार्यकाल जिसमें पिछली सरकारों ने क्या किया और इस सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में कितना कार्य किया, उसकी रिर्पोट तैयार की जा रही है और उसे आने वाले विधानसभा सत्र में विस पटल में रखा जाएगा.
'हर घर को नल और जल पहुंचाया जा रहा'
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानी की कमी को दूर करने और हर घर को नल और उसमें जल के लिए 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये की राशी देश व प्रदेश के लिए स्वीकृत की और हिमाचल प्रदेश पूरे राष्ट्र में अपने हिस्से की राशी को खर्चने वाला पहला राज्य बना है और आगामी वितिय वर्ष में 1710 करोड़ रुपये खर्चने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें- साइना नेहवाल को एकेडमी के लिए 52 कनाल भूमि आवंटित करने पर क्यों उठने लगे सवाल