मंडी : जिला के पड्डल मैदान में 1 से 6 नवम्बर तक सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने दी है. भर्ती केवल सैनिक सामान्य डियूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी और सिपाही फार्मा पद के लिए होगी.
कर्नल राजाराजन ने बताया कि इस भर्ती में जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवक भाग ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे अम्बाला जोन के लिए सिपाही पद की भर्ती पड्डल मैदान में ही होगी. इसमे एआरओ मंडी, शिमला, हमीरपुर, पालमपुर, रोहतक, चरखी दादरी, हिसार, भर्ती कार्यालय मुख्यालय अम्बाला और आईआरओ दिल्ली के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे.
कर्नल राजाराजन ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी उम्मीदवार अपना पंजीकरण अपने-अपने एआरओ, आईआरओ की साइट www.joinindianarmy.nic.in पर करें. चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 19 जनवरी 2020 को होगी.