मंडी: देश और प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हिमाचल सरकार ने पूरे प्रदेश में दो दिन (शनिवार, रविवार) बाजारों को बंद करने का ऐलान किया है. बंदी के दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खोलने की छूट दी गई है. जिले में सरकार के इन आदेशों का व्यापक असर देखने को मिला है.
बंद के ऐलान के बाद बाजारों और बस अड्डों में लोगों की कम आवाजाही देखने को मिली है. बसों में 50 फीसदी सवारियों को बिठाने के आदेशों के बाद शनिवार को बस स्टैंड मंडी में सन्नाटा छाया रहा है. लॉन्ग रूट की बसों में भी इक्का दुक्का सवारियां ही नजर आईं.
8 लॉन्ग रूट पर बंद रहेंगी बस सेवा
मंडी बस स्टैंड सह अड्डा प्रभारी कृष्ण चंद ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद शनिवार और रविवार को जिला में 210 रूटों में से 93 रूटों पर ही बसें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि निगम ने 8 लॉन्ग रूट को भी बंद करने का निर्णय लिया है.
खुली रहेंगी जरूरी सामान की दुकानें
आपको बता दें कि प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने यह फैसला लिया है. हालांकि बंदी के दौरान ग्रॉसरी, फल सब्जी विक्रेता, दवाई व अन्य जरूरी वस्तुओं की दुकानों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे. वहीं, जिला प्रशासन ने भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए लोगों से बेवजह घर से ना निकलने की अपील की है.