धर्मपुर: उपमंडल सरकाघाट की चोलथरा पंचायत की एक भाषा अध्यापिका ने शनिवार रात पुलिस में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला का उसके पति के साथ तलाक का मामला अदालत में चल रहा है.
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति अपने दो अन्य लोगों के साथ शराब पीने के बाद रात के आठ बजे के करीब उसके घर आए और उसके पति ने उसे घर के दरवाजे को खोलने के लिए कहा. महिला के अनुसार अपने पति की हालत देखकर उसने दरवाजे को नहीं खोला और अंदर से कुंडी लगा कर दरवाजे को बंद कर दिया. उसके ऐसा करने पर उसका पति भड़क गया और उसने घर की सभी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए.
घर के आंगन में खड़ा हो गया अभद्र भाषा में गाली गलौज करता रहा. महिला ने पहले चोलथरा से पंचायत प्रधान को फोन पर घटना की सूचना दी और प्रधान भी घटनास्थल पर पहुंच गया. घर की स्थिति को देखते हुए उसने डीएसपी चन्द्रपाल सिंह को फोन कर पुलिस की सहायता की मांग की और डीएसपी के निर्देशों के बाद पुलिस भी पहुंच गई और सारी स्थिति को देखकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.
पीड़िता महिला का कहना है कि उसके पति के साथ उसका स्थानीय अदालत में तलाक का मामला चल रहा है. महिला ने कहा कि उसका पति उसे अकारण ही तंग कर रहा है और उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देता रहता है. पीड़ित महिला ने पुलिस से अपनी बेटी और अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: HPU ने बदला बीएड परीक्षाओं का शेड्यूल, यूजीसी नेट और कमीशन की परीक्षा के चलते हुआ बदलाव