धर्मपुर/मंडी: देश व प्रदेश में कोरोना ने एक फिर कहर बरपाना शुरू दिया है. इसी कड़ी में कोरोना की वजह से एक फिर हिमाचल पथ परिवहन निगम की गाड़ी पटरी से नीचे उतर गई है. दरअसल पथ परिवहन निगम की बसों से सवारियां गायब हो गई है. जिससे परिवहन निगम ने अपने 5 रूटों पर बसों को कुछ समय के लिए रोक दिया है.
इन रुटों की गई संख्या कम
धर्मपुर से दिल्ली के लिए तीन रूट चलते थे, जिसमें से एक रूट पर ही बस को चलाया जा रहा है, जबकि दो रूटों को बंद कर दिया है. वहीं पठानकोट के लिए दो रूटों में से एक रूट पर ही बस चल रहा है, जबकि एक रूट बंद कर दिया गया है. इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए पांच रूटों पर बसे चलती थी, जिसमें से अभी तीन रूटों पर बसें चल रही हैं और दो रूटों को बंद कर दिया है.
बस स्टैंड पर खाली खड़ी बसें
बस स्टैंड में सन्नाटा छाया हुआ है, क्योंकि बसों में सवारियां नहीं हैं. बस स्टैंड में खाली बसें खड़ी होना शुरू हो गई हैं. आलम ये है कि धर्मपुर बस स्टैंड जो सवारियों से भरा रहता था. अब वहां पर सवारियां नाममात्र की ही देखने को मिल रही हैं. इससे पहले कोरोना की वजह से गाड़ियां काफी समय के लिए बंद रही, लेकिन अब बसें खाली ही अपने अपने गंतव्य तक पंहुच रही है और सवारियां भी ढूढंने से नहीं मिल रही हैं.
हिमाचल पथ परिवहन निगम को मुश्किल से मिल रही सवारियां
क्षेत्रीय प्रंबधक धर्मपुर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बड़ी मुश्किल से सवारियां मिल रही है, जिससे लंबी दूरी की बसों में कटौती कर दी है. उन्होंने बताया कि सरकार व उच्चाधिकारियों द्वारा आगे जो निर्देश दिए जाएंगे उसके अनुसार आगे की कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अप्रैल महीने में हिमाचल में तीसरी बार भूकंप, सुबह 5 बजे मंडी में महसूस किए गए झटके